काशीपुर: विद्युत आपूर्ति को लेकर उद्यमियों ने की यूपीसीएल के एमडी से मुलाकात

काशीपुर: विद्युत आपूर्ति को लेकर उद्यमियों ने की यूपीसीएल के एमडी से मुलाकात

काशीपुर, अमृत विचार। कुमाऊं गढ़वाल चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री (केजीसीसीआई) के प्रतिनिधिमंडल की क्षेत्र के उद्योगों में विद्युतापूर्ति से सम्बन्धित विषयों पर चर्चा के लिए अनिल कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर, उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लि. के साथ होटल मैनर, काशीपुर में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में अध्यक्ष, केजीसीसीआई अशोक बंसल ने बताया कि काशीपुर में मुरादाबाद रोड पर स्थित औद्योगिक इकाईयों की निरन्तर बढ़ती हुई विद्युत की माँग को पूरा करने तथा उद्योगों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुरादाबाद रोड पर यूपीसीएल द्वारा कई वर्ष पूर्व 132 केवी पावर सब स्टेशन अनुमोदित किया गया था।

लेकिन उसकी स्थापना का कार्य अभी तक शुरू नहीं किया गया है। वही काशीपुर, महुआखेड़ा गंज, जसपुर, बाजपुर आदि क्षेत्रों में आजकल अत्यधिक विद्युत कटौती की जा रही है। वही उन्होंने हल्की सी आँधी आने पर भी बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त होने पर आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार की आवश्यकता भी बताया।

उन्होंने कहा कि पावर की शॉर्टेज होने पर सबसे पहले यूपीसीएल द्वारा पावर इन्टेन्सिव यूनिट्स (स्टील एवं फर्नेस उद्योग) की बिजली काटी जाती है।  जिससे इन उद्योगों की उत्पादन प्रक्रिया अत्यधिक रूप से प्रभावित हो जाती है। उन्होंने कहा कि पहली बात तो उद्योगों में रोस्टिंग होनी ही नहीं चाहिए। यदि कभी किसी कारणवश रोस्टिंग करनी भी पड़ जाए तो यूपीसीएल द्वारा उसका समय निर्धारित कर उद्योगों को उसकी अग्रिम सूचना दी जानी चाहिए, ताकि उद्यमी उस दौरान अपने उद्योगों को चलाने की योजना बना सकें।

उनके द्वारा मांग की गई कि उद्योग एवं राज्य हित में विद्युत दरों की वृद्धि को सीमित रखने की आवश्यकता है।  साथ ही उद्योगों द्वारा ओपन असेस से खरीदी जाने वाली बिजली के नियमों को व्यवहारिक एवं लचीला बनाया जाना चाहिए। वही उन्होंने सर्दी के मौसम में दिसम्बर, जनवरी एवं फरवरी माह में बिजली का संकट पैदा हो जाता है। इसके लिए पहले से ही तैयारी करनी चाहिए।

चैम्बर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक कुमार गोयल ने कहा कि 12 मई 2023 को आयोजित राज्य स्तरीय उद्योग मित्र की बैठक में उद्यमियों द्वारा मुख्यमन्त्री के समक्ष ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित उद्योगों में विद्युत की निर्वाध आपूर्ति के लिए उन्हें औद्योगिक फीडर से जोड़ने की माँग की गयी थी। इस पर मुख्यमन्त्री जी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के उद्योगों को निर्बाध विद्युतापूर्ति  ग्रामीण फीडर से हटाकर औद्योगिक फीडर से जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया था। लेकिन इस दिशा में अभी कोई प्रगति नहीं हो पायी है।

यूपीसीएल के प्रबन्ध निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि मुरादाबाद रोड पर 132 केवी सब-स्टेशन की स्थापना के लिए सर्वे कर लिया गया है। इसकी प्रक्रिया गतिमान है। लगभग 5-6 महीने में इसका निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि पावर बैंकिंग की व्यवस्था की जा रही है। उनके द्वारा आश्वासन दिया कि आने वाले समय के लिए बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। उद्योगों में पावर रोस्टिंग तथा पावर कट की समस्या जल्दी ही दूर कर ली जाएगी। पूरा प्रयास रहेगा कि फर्नेस एवं स्टील उद्योगों में भी पावर रोस्टिंग न करनी पड़े।

इसके लिए स्वयं मुख्यमंत्री जी केंद्र से बिजली खरीदने के लिए प्रयासरत हैं। केन्द्र द्वारा आश्वासन भी दिया गया है कि राज्य में बिजली की समस्या नहीं आने दी जाएगी। वही उनके द्वारा यूपीसीएल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय स्तर पर होने वाले पावर कट के कारणों को शीघ्र दूर किया जाए।

बैठक में केजीसीसीआई के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अशोक बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलोक कुमार गोयल, निवर्तमान अध्यक्ष विनीत कुमार संगल, देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल, बांके बिहारी गोयनका, नवीन झांजी, अतुल असावा, संजीव जिंदल, ब्रह्म प्रकाश गोयल सहित अतुल कुमार चीफ अभियन्ता, कुमाऊँ मण्डल, अनिल वर्मा अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, काशीपुर, विनीत सक्सेना अधिशासी अभियन्ता, जसपुर, अजीत कुमार यादव अधिशासी अभियन्ता, काशीपुर, एसडीओ काशीपुर, जसपुर, बाजपुर आदि उपस्थित थे।

ताजा समाचार