मुरादाबाद : कांग्रेस पदाधिकारियों ने की डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग
संभागीय परिवहन अधिकारी को कांग्रेस पदाधिकारियों ने दिया ज्ञापन, ई कचरा के कारोबार और उसको जलाने वालों पर हो कारवाई

संभागीय परिवहन अधिकारी को ज्ञापन देते कांग्रेस जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद व अन्य
मुरादाबाद। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद व अन्य पदाधिकारियों ने सोमवार को संभागीय परिवहन अधिकारी को ज्ञापन दिया। इसमें जिले में संचालित डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की गई। साथ ही ई कचरा जलाने वालों पर कारवाई करने के लिए कहा।
कांग्रेस नेताओं ने संभागीय परिवहन अधिकारी से कहा कि जिले में डग्गामार वाहन धड़ल्ले से मुरादाबाद से दिल्ली तक चलाए जा रहे हैं। इनके संचालन से वाहन स्वामियों में नाराजगी है। इनसे आए दिन दुर्घटना हो रही है फिर भी अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारी आंख बंद किए हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे वाहनों के माध्यम से बाहर से अनाधिकृत रूप से ई कचरा लाकर जिले में कई जगह जलाया जाता है। जिससे निकलने वाला हानिकारक रसायन लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है। संभागीय परिवहन अधिकारी को ज्ञापन देकर कारवाई करने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में हाजी अकरम खान, अफजल साबरी, राजेंद्र बाल्मीकि, भयंकर सिंह, नाजिम मलिक, बाबर सैफी, इरशाद हुसैन, हसन जैदी, वारिस अली आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : महानगर में विराट कोहली के बल्ले का बढ़ा क्रेज, एमआरएफ के स्टीकर लगे बैट खूब बिक रहे