मुरादाबाद : महानगर में विराट कोहली के बल्ले का बढ़ा क्रेज, एमआरएफ के स्टीकर लगे बैट खूब बिक रहे

मुरादाबाद :  महानगर में विराट कोहली के बल्ले का बढ़ा क्रेज, एमआरएफ के स्टीकर लगे बैट खूब बिक रहे

दुकान में बैट साफ करता दुकानदार अली

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर में विश्वकप को लेकर लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है।  लोगों को अपने पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली का पसंदीदा बैट काफी मन को भा रहा है। बच्चो से लेकर बड़े तक दुकान से कोहली का पसंदीदा एमआरएफ के स्टीकर का बैट खरीद रहें है।  मांग इतनी बढ़ गई है कि दुकानों पर यह स्टिकर लगा बैट ही खत्म हो गया। 

मखीजा स्पोर्ट के मालिक तारिक खान ने बताया कि क्रिकेट का क्रेज 12 महीने रहता है।  लेकिन जब विश्वकप आता है। तो लोगों के मन मे उत्साह बढ़ जाता है। जिसको लेकर क्रिकेट बैट की खरीदारी बढ़ जाती है। इसमें सबसे ज्यादा खरीदारी एमआरएफ के बैट की होती है। क्योंकि एमआरएफ के बैट से विराट कोहली मैच खेलते हैं। जिसको लेकर युवाओं और बच्चों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। यह क्रेज इतना बढ़ गया है कि स्पोर्ट की दुकानों पर एमआरएफ के स्टीकर लगे बैट खूब बिक रहे हैं।

उन्होंने बताया कि एमआरएफ के बैट की कीमत की बात करें तो 3000 से इसकी कीमत शुरू है। इसके साथ ही छोटे बच्चों के बेड पर एमआरएफ का स्टीकर लगा दिया जाता है। जो 300 से 400 का दे दिया जाता है। लेकिन ओरिजिनल एमआरएफ के स्टीकर के बैट की कीमत 3000 से शुरू है और आपके बजट पर निर्भर करती है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : ई-रिक्शा में जोन, रूट नंबर अंकन को लेकर उमड़ी भीड़, सिविल लाइन चौराहे के आसपास वाहनों की लगी लंबी लाइन