बरेली: बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा में केसीसी और मुद्रा लोन के नाम पर वसूली
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी को दिए कार्रवाई के निर्देश, मामले की जांच एडीएम एफआर को सौंपी गयी, फरीदपुर तहसील क्षेत्र में है शाखा

बरेली, अमृत विचार : बैंक ऑफ बड़ौदा की फरीदपुर तहसील क्षेत्र की एक शाखा में केसीसी, मुद्रा लोन समेत अन्य योजनाओं में लोन दिलाने के नाम पर वसूली की जा रही है। इसकी शिकायत मिलने पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को संज्ञान लेकर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामले में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को जांच सौंपी गयी है। बैंक के दो अफसरों पर गंभीर आरोप हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: सपा विधायक शहजिल इस्लाम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, अपने कार चालक से मारपीट का आरोप
ग्राम एवं पोस्ट पिपरथरा, तहसील फरीदपुर निवासी ओमप्रकाश ने वित्तमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद आंवला, विधायक फरीदपुर, बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक और रीजनल मैनेजर के साथ कमिश्नर से लिखित शिकायत की है। वित्तमंत्री को संबोधित शिकायत में कहा है कि फरीदपुर तहसील क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा में तैनात क्रेडिट ऑफीसर किसानों से लोन नवीनीकरण और केसीसी और मुद्रा लोन के नाम पर वसूली करते हैं।
आरोप है कि किसानों से केसीसी में 10 प्रतिशत, नवीनीकरण पर तीन प्रतिशत और मुद्रा लोन पर 20 प्रतिशत अवैध वसूली की जाती है। किसान इसका विरोध करते हैं तो केसीसी व मुद्रा लोन के लिए मना कर दिया जाता है। शिकायत में कहा है कि एक तरफ सरकार किसानों को हर संभव मदद करने का प्रयास कर रही लेकिन बैंक ऑफीसर खुलेआम वसूली कर रहे हैं। किसानों ने कई बार आरएम और डीआरएम को फोन करके शिकायत की गयी लेकिन बैंक के अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया।
आरोप है कि क्रेडिट ऑफीसर ने पीड़ित से केसीसी करने के नाम पर 40 हजार रुपये मांगे थे, जिसमें 15 हजार दे दिए लेकिन 25 हजार नहीं दिए। इस पर उससे जातिसूचक शब्द कहे थे। पीड़ित ने क्रेडिट ऑफीसर के विरुद्ध बैंक में तैनाती के बाद से केसीसी व मुद्रा लोन देने के मामलों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की थी।
ये भी पढ़ें - बरेली: दीपावली से पहले चमका मिट्टी के दीयों का कारोबार, कुम्हारों को अच्छी आमदनी की उम्मीद