बरेली: सपा विधायक शहजिल इस्लाम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, अपने कार चालक से मारपीट का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा विधानसभा से सपा के विधायक शहजिल इस्लाम पर उनके कार चालक ने मारपीट और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरु हो गई है।

इससे पहले चालक ने एसएसपी कार्यालय में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी। लेकिन घटनास्थल जीआरपी का होने की वजह से कोतवाली पुलिस ने जीआरपी थाने में तहरीर देने को कहा था।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर निवासी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि वह भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम के यहां 4-5 महीने से चालक हैं। 27 अक्टूबर को वह अवकाश पर थे, लेकिन रात 10 बजे फोन कर बुलाया और विधायक शहजिल इस्लाम को जंक्शन से लाने के लिए कहा। वह जंक्शन पर रात 11 बजे पहुंच गए लेकिन ट्रेन लेट होने के कारण विधायक सुबह छह बजे पहुंचे।

आरोप है कि विधायक ने गाली देकर गाड़ी साफ नहीं होने की बात कही। पीड़ित के अनुसार उसने गाड़ी साफ करने के लिए कहा तो उसके बाद उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। आरोप है कि विधायक ने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए घर से उठवा लेने की भी धमकी दी।

चालक के अनुसार धमकी देने के बाद वह गाड़ी की चाबी लेकर खुद गाड़ी चलाकर ले गए। शनिवार को पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में पूरे मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद अब रविवार को जीआरपी ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करके जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-अजीत प्रताप सिंह, जीआरपी इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ें: बरेली: दीपावली से पहले चमका मिट्टी के दीयों का कारोबार, कुम्हारों को अच्छी आमदनी की उम्मीद

संबंधित समाचार