Bareilly: ब्लैकलिस्टेड फर्म को मिला 5.25 करोड़ का ठेका, नगर निगम के कई अफसर जांच के घेरे में

Bareilly: ब्लैकलिस्टेड फर्म को मिला 5.25 करोड़ का ठेका, नगर निगम के कई अफसर जांच के घेरे में

बरेली, अमृत विचार: स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी से करीब पांच साल पहले ब्लैक लिस्टेड हुई फर्म को नगर निगम में सवा पांच करोड़ रुपये का ठेका देने के मामले में कई अफसर जांच के घेरे में आ गए हैं। जांच समिति को रिपोर्ट पांच दिन के भीतर देने का निर्देश दिया गया है। नगर आयुक्त ने नए वित्तीय वर्ष में काम रोकने, वर्क ऑर्डर जारी न करने और जांच पूरी होने तक काम से रोकने का आदेश दिया है।

2020 में तत्कालीन नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी के सीईओ अभिषेक आनंद ने आगरा की परमार कंस्ट्रक्शन को फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र लगाने पर ब्लैक लिस्ट कर दिया था। इसके बाद भी नंवबर 2024 में नगर निगम के उद्यान विभाग में सवा पांच करोड़ का ठेका दे दिया गया। मामला सामने आने पर नगर आयुक्त ने उप नगर आयुक्त पूजा त्रिपाठी, मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी, लेखाधिकारी अनुराग सिंह की जांच समिति से पांच दिन में रिपोर्ट मांगी है। निगम के सूत्रों के अनुसार कई अधिकारियों तक जांच की आंच पहुंच सकती है । टेंडर समिति में अपर नगर आयुक्त सहित कई अन्य अधिकारी थे।

पार्षद ने नगर आयुक्त को दिया पत्र
पार्षद राजेश अग्रवाल ने परमार कंस्ट्रक्शन फर्म को ठेका देने के मामले में सोमवार को नगर आयुक्त को पत्र सौंपा है। उन्होंने कहा कि बोर्ड की बैठक में इस मामले को उठाकर भ्रष्टाचार को उजागर किया था। उन्होंने कहा एजेंसी को भुगतान किया जा रहा है। इसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए।

जांच कमेटी से पांच दिनों में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फर्म का टेंडर निरस्त किया जाएगा। जांच रिपोर्ट के बारे में शासन स्तर पर भेजा जाएगा जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी- संजीव कुमार मौर्य, नगर आयुक्त।

यह भी पढ़ें-  Bareilly: शोभायात्रा में बुलडोजर शामिल करने की जिद पर अड़े लोग, रोकने पर भड़के...जमकर हंगामा

ताजा समाचार