अयोध्या: रामपथ पर चौतरफा चल रही खोदाई, उड़ रहे धूल के गुबार से लोगों को आ रही रुलाई!

अयोध्या। निर्माणाधीन रामपथ पर निर्माण एजेंसी की ओर से बार-बार की जा रही खोदाई लोगों के लिए संकट बनी हुई है। शुक्रवार से फिर शुरू हुई खोदाई के कारण गुदड़ीबाजार चौराहे से आवाजाही ठप हो गई है। धूल-गुबार और खोदाई से निकली मिट्टी यातायात के लिए कोढ़ बन गई है।
रविवार को गुदड़ीबाजार चौराहे पर चौतरफा खोदाई कर दी गई है। आलम यह हो गया है कि गुदड़ीबाजार चौराहा पूरी तरह से ब्लाक हो गया है। यहां से न नियावां और न ही अयोध्या की ओर जाया जा सकता है। बीच सड़क पर खोदाई के कारण दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है। निर्माण एजेंसी की लापरवाही का आलम यह है कि सड़क पर बनाए गए डक्ट बाहर तक निकले हैं जिसके चलते लोग रोजाना दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं।
धूल गुबार की यह स्थिति है कि इधर से गुजरने के लिए लोगों को मास्क और गमछे का सहारा लेना पड़ रहा है। नियावां चौराहे से लेकर गुदड़ीबाजार और यहां से साहबगंज गंदा नाला तक फिर राह दुश्वार हो गई है। जिला प्रशासन की ओर से मानीटरिंग के दावों के बीच लगातार बार-बार खोदाई जनमानस की समझ से परे है।
समाजवादी पार्टी के महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम का कहना है कि इसे लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन भी दिया गया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। लोहा व्यापारी अशोक अग्रवाल कहते हैं कि ग्राहक आ ही नहीं पा रहे हैं व्यवसाय पर असर पड़ रहा है। टेंट हाऊस मालिक शफीक का कहना है कि जिम्मेदार लोगों को देखना चाहिए कि एक बार में निर्माण हो जाए, बार - बार खोदाई संदेह पैदा कर रही है।
धूल के गुबार से लोगों की जान सांसत में
निर्माणाधीन रामपथ पर उठ रहे धूल के गुबार से लोगों की जान सांसत में है। इसी सड़क से रोजाना सैकड़ों बच्चे स्कूल जाते हैं उनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। लोगों को धूल के कारण तमाम दिक्कतें उठानी पड़ रही है। आसपास के घरों में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गुदड़ीबाजार चौराहे पर सीवर लाइन अपडेट की जा रही है। इसीलिए दोबारा खोदाई कराई गई है। दिक्कतें आ रही हैं यह जानकारी है लेकिन कतिपय कारणों से कार्य पुन: हो रहा है।
-प्रदीप शुक्ला, इंजीनियर, आर एंड सी, निर्माण एजेंसी, रामपथ
यह भी पढ़ें: जन्म से कोई भी वैज्ञानिक नहीं होता: कर्नल मुनेंद्र