पीलीभीत: कामयाब हुए जिम्मेदार.. 24 घंटे में आरोपों से पलटा एचएस का परिवार

पीलीभीत: कामयाब हुए जिम्मेदार.. 24 घंटे में आरोपों से पलटा एचएस का परिवार

पीलीभीत, अमृत विचार: पुलिस हिरासत में हिस्ट्रीशीटर बशी खां उर्फ पहलवान की मौत के बाद 24 घंटे तक पीटकर हत्या करने के आरोप और विपक्ष के राजनीतिक दखल के बाद मची खलबली पर दूसरे ही दिन विराम लग गया। एक दिन पहले जो परिवार रो-रोकर पुलिस की पिटाई से हिस्ट्रीशीटर की मौत होने की बात कहकर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहा था।  

उन्हें मनाने में आखिरकार जिम्मेदार कामयाब हो गए। नतीजतन उसी परिवार ने लिखित तौर पर पुलिस को क्लीन चिट दे दी। सख्त सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। बता दें कि बिलसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़गंज  के निवासी हिस्ट्रीशीटर बशी खां उर्फ पहलवान पुत्र रति खां को बरखेड़ा पुलिस ने हिरासत में लिया था। देर रात उसकी पुलिस हिरासत में ही मौत हो गई थी।

पत्नी शबाना उर्फ मीत बेगम, भाई जमीर खां ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके भाई को पुलिस ने दबिश देने के बाद पकड़ते ही कई जगह बेरहमी से पीटा। पीटकर हत्या करने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें हार्टअटैक से मौत बताई गई थी। सपा के तमाम नेता भी इस हत्याकांड को लेकर राजनीति गरमाने में लग गए थे और पुलिस की चुनौती बढ़ गई थी।

दिन भर अफसर मनाने में लगे रहे। कुछ रसूखदार भी मामले को निपटाने में लगाए जाने की चर्चाएं तेज रही। जिसके बाद हंगामे और आरोप प्रत्यारोप के बीच अचानक कहानी बदल गई। हत्या के आरोप लगाने वाले परिवार ने ही पुलिस को क्लीन चिट दे डाली। जिसके बाद अधिकारियों ने राहत महसूस की।

हालांकि शव सुपुर्द  ए खाक होने तक पुलिस अधिकारी मृतक के गांव में मुस्तैद रहे।  शनिवार सुबह करीब आठ थानों की पुलिस, पीएसी से गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव, सीओ बीसलपुर सतीश चंद्र शुक्ला समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। शव सुपुर्द ए खाक किए जाने के बाद पुलिस फोर्स  भी हटा दी गई और अफसर भी निश्चिंत होकर लौट गए।

अब परिवार ने कहा- पति की मौत में पुलिस का नहीं कोई दोष: पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी और बड़े भाई की ओर से दिए गए एसपी को संबोधित पत्र में बताया गया कि बशी खां पहले भी कई बार जेल जा चुका था। पत्नी बुरे काम छोड़ने के लिए कहती थी तो वह बदसलूकी करता था। कुछ गलत करने पर बरखेड़ा पुलिस ढूंढ रही थी। 26 अक्टूबर को पुलिस ने दबिश दी थी।

पकड़ने पर बशी ने पुलिस को धक्का दिया और भागने लगा था। जिससे उसे चोट घिसट लग गई थी। फिर पुलिस पकड़कर ले गई तो बशी की तबियत खराब हो गई। पुलिस ने अस्पताल में इलाज कराया था। उसी दौरान पति बशी खां को हार्टअटैक आने से उसकी मौत हुई। यह भी लिखा है कि इसमें किसी पुलिस वाले का कोई दोष नहीं है। न ही वह कोई कार्रवाई करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: कस्टडी में हिस्ट्रीशीटर की मौत, आखिर क्या छिपा रहे पुलिस अधिकारी?

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी