मुरादाबाद : जीएस और गणित के सवालों में उलझे परीक्षार्थी, 17, 664 रहे अनुपस्थित
जिले में 47 केंद्रों पर हुई उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी), पहली पाली में 13,235 और दूसरी पाली में 13,549 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, नोडल अधिकारी, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों ने की निगरानी

मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) शनिवार को जिले में 47 केंद्रों पर नोडल अधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में शांतिपूर्वक हुई। परीक्षार्थी जीएस (सामान्य अध्ययन) और गणित के सवालों में उलझे। उनका कहना है कि दोनों विषय के सवाल अपेक्षा से ज्यादा कठिन थे। पहली पाली में 13,235 और दूसरी पाली में 13,549 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। दोनों पालियों में 44,448 परीक्षार्थियों का पंजीकरण था।
शनिवार को 47 केंद्रों पर दो पाली में परीक्षा हुई। पहली पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक परीक्षा कराई गई। इसमें 22,224 परीक्षार्थियों का पंजीकरण था। इनमें से 13,235 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 8,989 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा किया। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे तक कराई गई। पंजीकृत 22,224 में से 13,549 परीक्षार्थी उपस्थित और 8,675 अनुपस्थित रहे।
दोनों पालियों में 44,448 परीक्षार्थियों का पंजीकरण था। इनमें कुल 26,784 उपस्थित रहे, जबकि 17, 664 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा कर लिया। इस दौरान सभी स्कूलों में सुरक्षा को देखते हुए पुलिस मौजूद रही। परीक्षा नोडल अधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के निगरानी में नकलविहीन, शांतिपूर्ण व शुचिता के साथ हुई।
मैंने इस परीक्षा के लिए काफी समय से तैयारी शुरू कर दी थी। परीक्षा में जीएस के सवाल अपेक्षा से ज्यादा कठिन आए। जिससे थोड़ी परेशानी हुई। - अमरजीत
परीक्षा में अगर जीएस और रिजनिंग को मिला दिया जाए, तो करीब 60 से 70 प्रतिशत पेपर इन दोनों पर आधरित था। मैंने रिजनिंग के लिए खास तैयारी की। जिसका फायदा मिला। - शेखर
मैथोडिस्ट स्कूल की ओर से परीक्षार्थियों के बेहतर सुविधा मिली। स्कूल के गेट पर बेल्ट, पर्स, चश्मा आदि रखने के लिए बेहतर प्रबंध थे। जिससे आसानी हुई। - मोहम्मद शोएब
परीक्षा को लेकर काफी उत्साहित था। पेपर देख कर काफी संतुष्टि मिली। गणित के सवालों ने कुछ परेशान किया। गणित के सवाल काफी कठिन रहे। ओवरऑल देखा जाए तो पेपर को बेहतर कह सकते हैं। - शिव प्रताप सिंह
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : तीन मंजिला घर में लगी आग, सारा सामान जलकर राख, फंसे 12 लोगों को बचाया सुरक्षित