हल्द्वानी: रोडवेज के सामने हो रहा अवैध टैक्सी स्टैंड का संचालन, धड़ल्ले से भरी जा रहीं सवारियां 

हल्द्वानी: रोडवेज के सामने हो रहा अवैध टैक्सी स्टैंड का संचालन, धड़ल्ले से भरी जा रहीं सवारियां 

हल्द्वानी, अमृत विचार। रोडवेज स्टेशन के ठीक सामने मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम के बगल वाली रोड में टैक्सी चालकों की मनमानी एक बार फिर देखने को मिल रही है। यहां पर टैक्सी चालकों ने अपनी गाड़िया पार्क की हैं और यहीं से सवारियां भरी जा रहीं हैं।

जबकि तिकोनिया में टैक्सी स्टैंड बना हुआ है। टैक्सी चालक रोडवेज की सवारियों को भरकर ले जा रहे हैं और पुलिस और परिवहन विभाग उन पर कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा है। इधर रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि टैक्सी चालक डग्गामारी से बाज नहीं आ रहे हैं।

रोडवेज प्रशासन चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहा है और लाचार बना हुआ है। पुलिस और परिवहन विभाग खानापूर्ति के लिए चालानी कार्यवाही कर रहा है। उनका कहना है कि जब टैक्सी स्टैंड तिकोनिया में निर्धारित किया गया है तो टैक्सी चालक रोडवेज के पास अवैध तरीके से कैसे कब्जा किए हुए हैं और यहां से गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है।

वहीं दूसरी तरफ आरटीओ प्रवर्तन नंद किशोर का कहना है कि पुलिस और प्रशासन टैक्सी स्टैंड निर्धारित करता है। जब तिकोनिया में टैक्सी स्टैंड संचालित किया जा रहा है तो रोडवेज के पास से टैक्सी गाड़ियों का संचालन नहीं किया जा सकता है। इसके लिए पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि नियमानुसार टैक्सी स्टैंड रोडवेज से 1 किमी. से अधिक दूरी पर होना चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीमें समय-समय पर इनके खिलाफ कार्यवाही कर रही हैं। बीते दिनों भी कई चालान किये गये थे। कहा कि आगे भी अभियान चलाया जाएगा। 

रोडवेज स्टेशने के ठीक सामने टैक्सी चालक गाड़ियों का संचालन कर रहे हैं। जिससे परिवहन निगम को राजस्व की चपत लग रही है। इसके लिए कई बार परिवहन विभाग और पुलिस को पत्राचार किया जा चुका है। लेकिन इस पर कोई सख्त कार्यवाही नहीं की जा रही है।

- सुरेंद्र सिंह बिष्ट, सहायक महाप्रबंधक, हल्द्वानी डिपो