प्रतापगढ़: बाल वैज्ञानिकों ने प्रदर्शित किए उत्कृष्ट मॉडल, राज्य स्तर के लिए चार मॉडल चयनित

प्रतापगढ़। 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023-24 जिला स्तरीय प्रतियोगिता शुक्रवार को संस्कार ग्लोबल स्कूल टेउंगा में आयोजित की गई। जिसमें बाल वैज्ञानिकों ने उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत किये। राज्य स्तर के लिए चार प्रोजेक्ट चयनित किये गए।
जिला स्तरीय परियोजना प्रस्तुति में संस्कार ग्लोबल स्कूल टेउंगा की आयशा वहीद,अंशिका सिंह का कचरा प्रबंधन,इसी विद्यालय की अश्वी पांडेय, मुग्धा शुक्ला का सेनेटरी पैड बनाने का प्रस्तुतिकरण,उच्च प्राथमिक विद्यालय नरहर पट्टी मानधाता की स्तुति,दीपिका गौतम का फूल पत्ती से अगरबत्ती बनाना एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मरुआन बाबा बेलखरनाथ धाम के छात्र शौर्य पांडेय,नंदगोपाल तिवारी का खरपतवार ममरी से मच्छर नाशक तेल का मॉडल चयनित किया गया।
मुख्य अतिथि इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यशाला के विषय स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितंत्र को समझना है पर उद्बोधन दिया। बाल वैज्ञानिकों से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय योगदान की अपील की।
विज्ञान प्रदर्शनी में उच्च प्राथमिक विद्यालय लौव्वार बाबा बेलखरनाथधाम के छात्र आयुष वर्मा,शनि वर्मा का सोलर सिस्टम,संस्कार ग्लोबल स्कूल टेउंगा की काव्या सिंह टीम का प्रदूषण नियंत्रण का मॉडल एवं इसी विद्यालय की मीनाक्षी मौर्या, प्रियांशी सिंह, मरियम,साक्षी माइटोकांड्रिया का मॉडल पुरस्कृत किया गया।
डा. आशुतोष सिंह,अखिलेश प्रताप सिंह, कौशल प्रताप सिंह,विजय विश्वकर्मा,मो.शोएब निर्णायक रहे। कुल 40 विद्यालयों के 280 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिला समन्वयक श्याम प्रकाश मौर्य ने बाल वैज्ञानिकों के प्रयास की सराहना करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। जिला अकादमिक समन्वयक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि जो आज के प्रतिभागी हैं आने वाले समय के वैज्ञानिक हैं।
गोविंद सिंह, अमित सोनी,गुंजन सिन्हा, अखिलेश मिश्र,श्रुतजा सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। संयोजक उप प्रधानाचार्य संध्या शुक्ला ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। अध्यक्षता निदेशक संजय सिंह व संचालन दीपिका मिश्रा ने किया। अखिलेश पांडेय,अस्मिता श्रीवास्तव, अंकिता सिंह,रश्मि,साजिया मुर्तजा,मारुत शर्मा, रेनू सिंह, लक्ष्मी,त नु, दीनानाथ,अजय तिवारी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -देश की अर्थव्यवस्था में रहा अरविंद भाई का योगदान : पीएम मोदी