‘पैसे लेकर सवाल पूछने’ का मामला: आचार समिति ने महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को बुलाया
नई दिल्ली। लोकसभा की आचार समिति ने तृणमूल कांग्रेस की सदस्य महुआ मोइत्रा को उनके खिलाफ लगे ‘पैसे लेकर सदन में सवाल पूछने’ के आरोपों के संदर्भ में 31 अक्टूबर को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा है। समिति की बैठक के बाद बृहस्पतिवार को इसके प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनोद कुमार सोनकर ने यह भी कहा कि वे तृणमूल सांसद के खिलाफ आरोपों की जांच में गृह और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालयों से सहायता मांगेंगे।
सोनकर ने कहा कि मोइत्रा को 31 अक्टूबर को समिति के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। समिति ने बृहस्पतिवार को वकील जय अनंत देहाद्रई और भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे के बयान दर्ज किए। भाजपा सांसद दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को 15 अक्टूबर को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया है कि मोइत्रा द्वारा लोकसभा में हाल के दिनों तक पूछे गये 61 प्रश्नों में से 50 अडानी समूह पर केंद्रित थे। बिरला ने मामले को आचार समिति को भेज दिया था।
ये भी पढ़ें- भुज में 5 नवंबर को RSS की अहम बैठक, राम मंदिर से जुड़े कार्यक्रमों पर भी होगी चर्चा