पीलीभीत: लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर व्यापारी से 15 लाख मांगने वाले गिरफ्तार, भेजे गए जेल 

पीलीभीत: लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर व्यापारी से 15 लाख मांगने वाले गिरफ्तार, भेजे गए जेल 

पीलीभीत, अमृत विचार। अमरिया में किराना व्यापारी से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पुलिस ने तमंचा, चाकू, और एक अन्य घटना में लूटी नकदी -मोबाइल बरामद किया। एसपी ने प्रेसवार्ता कर खुलासा किया। जिसके बाद पकड़े गए पांच आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।

बता दें कि कस्बा अमरिया निवासी मुख्तियार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 19 अक्टूबर को वह दुकान पर नहीं थे। इस बीच अज्ञात नकाबपोश उसके नौकर को पत्र दे गया था। जिसे पढ़ा तो होश उड़ गए। पत्र के माध्यम से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। 20 अक्टूबर की रात 9: 14 बजे मोबाइल पर अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया था। व्हाट्सएप मैसेज में लॉरेंस बिश्नोई गैंग होने का जिक्र करते हुए धमकी दी गई थी। 21 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे भी इसी नंबर से मैसेज आया। जिसमें रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

आरोपी ने 21 अक्टूबर को रात आठ बजे तक रुपयों की मांग की थी। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अमरिया पुलिस और एसओजी टीम को खुलासा के लिए लगा दिया। व्यापारी को सुरक्षा देते हुए छानबीन शुरू कराई। सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। मंगलवार को पुलिस ने अमरिया में नहर के पास से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव निसरा निवासी मोहम्मद सोहिल, मोहम्मद इंतखाब, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद सरफराज और बिजेंद्रपाल उर्फ छुटवा बताया। जबकि अन्य दो साथी फरार हो गए। पुलिस ने उनके पास से दो तमंचा चार कारतूस, तीन चाकू, चार मोबाइल, एक हजार नकदी बरामद की।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बैंककर्मी की हत्या..पहले मिले कपड़े और सामान, फिर खेत से शव बरामद..जानिए पूरा मामला 

ताजा समाचार

दिल्ली ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, विमानों और रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी
कानपुर में पति को पीटा, पत्नी के कपड़े फाड़े: रैन बसेरे में ले जाकर की अश्लीलता, छह के खिलाफ FIR दर्ज
Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, चलेंगी रिंग रेल स्पेशल ट्रेन, जानें डेट और टाइम
कानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने: मामी ने भांजी की फोटो वायरल कर ठगे रुपये, पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की...
जिंदगी अनमोल है, इसकी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें...घने कोहरे में वाहनों की गति धीमी रखें, Kanpur में RTO ने हाईवे पर चालकों दी ये नसीहत
कानपुर देहात में हाईवे पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक...दो की मौत: परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा