बरेली: पर्स गोदाम में तीसरी मंजिल में लगी आग, बाजार में मची अफरा तफरी

बरेली: पर्स गोदाम में तीसरी मंजिल में लगी आग, बाजार में मची अफरा तफरी

बरेली, अमृत विचार। गुरुवार रात को कुमार टॉकीज की पीछे बाजार में लगी आग ठंडी नहीं हुई थी कि शुक्रवार को हरी मस्जिद वाली गली में पर्स के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसमें लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को एक घंटा लग गया। …

बरेली, अमृत विचार। गुरुवार रात को कुमार टॉकीज की पीछे बाजार में लगी आग ठंडी नहीं हुई थी कि शुक्रवार को हरी मस्जिद वाली गली में पर्स के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसमें लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को एक घंटा लग गया। आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी मची रही।

बड़ा बाजार निवासी प्रदीप देवल, पंकज देवल व राजेश देवल की देवल कलेक्शन के नाम से हरी मस्जिद वाली गली में दूसरी मंजिल में श्रृंगार के सामान और पर्स की दुकान है। दुकान के ऊपर तीसरी मंजिल पर उनका गोदाम है। देवल कलेक्शन की बिल्डिंग में सबसे नीचे इस्तेखार शम्सी की दुकान है। इस्तेखार ने बताया कि रात लगभग 8 बजे उनको कुछ जलने की बदबू आई।

बाहर आए तो देखा कि देवल कलेक्शन के गोदाम से धुआं निकल रहा है। उन्होंने प्रदीप देवल को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर प्रदीप ने जैसे ही गोदाम का दरवाजा खोला अंदर से आग की लपटें निकलने लगीं। वह किसी तरह अपनी जान बचाकर नीचे भागे। इस दौरान दूसरी मंजिल के दुकानदारों ने दुकान से सामान निकाल लिया। आग की खबर से बाजार में अफरा-तफरी मच गई।

मस्जिद की टंकी पर पाइप लगाकर दुकानदारों ने आग बुझाने का प्रयास किया। संकरी गलियां होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर पहुंचने में काफी समय लग गया। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने एक घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाकर रास्ता साफ कराया।

शिकायत के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड
आग लगने की घटना के बाद भी फायर बिग्रेड की गाड़ी समय से नहीं पहुचने पर व्यापारियों में गुस्सा फूट पड़ा। उनका कहना था कि फायर ब्रिगेड को फोन कर करके वह थक गये लेकिन फोन नहीं लगा। राजेश देवल ने बताया कि फायर ब्रिगेड से संपर्क कर जब वह थक गये तो उन्होंने थक हार के कोतवाली पुलिस के साथ ही डीएम को कॉल की। जिसके बाद फायर ब्रिगेड एक घंटा देरी से पहुंची है।

ताजा समाचार

उन्नाव में घर में अकेली महिला का मिला रक्तरंजित शव, कुल्हाड़ी से वार कर हत्या किए जाने की आशंका 
प्रतापगढ़: खेलने के दौरान गला कसने से मासूम की मौत, परिवार में कोहराम
मध्यप्रदेश सरकार ने विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर किया 'सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय' 
दिल्ली में भाजपा सरकार बनने से राम राज्य की शुरुआत हुई: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
Kanpur: निर्माण कार्य रोकने पर दो पक्षों में जमकर बवाल, पथराव के साथ हुई मारपीट, 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बाराबंकी: बाबू केडी सिंह संग्रहालय के लिए पांच करोड़ जारी, खेल प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर