हल्द्वानी: कॉलेज में गुंडई करने वाले पूर्व छात्र नेता के खिलाफ मुकदमा 

हल्द्वानी: कॉलेज में गुंडई करने वाले पूर्व छात्र नेता के खिलाफ मुकदमा 

हल्द्वानी,अमृत विचार। एमबीपीजी में गुंडई करने वाले पूर्व छात्र नेता करन अरोरा और साथियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। करन अरोरा और उसके साथियों पर कॉलेज के अंदर घुसकर एक छात्र को बुरी तरह पीटने का आरोप है। 

कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में किशनपुर गौलापार निवासी हर्षित पंचवाड़ी पुत्र प्रद्युमन सिह पंचवाड़ी ने कहा कि वह एमबीपीजी कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष का छात्र है। बीती 21 अक्टूबर को कॉलेज में फ्रेसर पार्टी का आयोजन किया गया था। पार्टी के दौरान हर्षित महाविद्यालय में बच्चों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद के प्रत्याक्षी सूरज रमोला के समर्थन में वोट करने की अपील कर रहा था।

तभी गाड़ी पर सवार पूर्व छात्रनेता करन अरोरा महाविद्यालय के अंदर आया। आरोप है कि करन ने हर्षित को गाली देकर बुलाया और बदसलूकी करने लगा। करन ने साथियों अभिषेक बोरा, रोहन कपकोटी, संदीप टम्टा, जितेन्द्र रावत उर्फ डेविड को मौके पर बुला लिया और सूरज रमोला का प्रचार न करने के लिए धमकाने लगे।

कहा, अगर तू संजय जोशी का समर्थन नहीं करेगा तो तुझे जान से मार देंगे। जब हर्षित ने इससे इंकार किया तो करन और उसके साथी हर्षित को महाविद्यालय से खींचकर बाहर ले गए। जहां उन्होंने हर्षित सिर पर लोहे की रॉड, लाठी और डंडों से हमला कर दिया। उसके कपड़े भी फाड़ दिए। हषित ने उक्त लोगों से जान का खतरा बताते हुए पुलिस ने कार्रवाई की मांग की है।

ताजा समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट के विवादित बयान पर सुप्रीम कोर्ट का संज्ञान, टिप्पणी पर जताया दुख Title
मुरादाबाद : सपा विधायक कमाल अख्तर की पत्नी की संपत्तियां सील, लाखों का था टैक्स बकाया
पीलीभीत: एडीओ को चाहिए थी होली की मिठाई, प्रधान ने थमाए 500 रुपये तो गुस्साए
Kanpur के CSA यूनिवर्सिटी में ब्रजेश पाठक बोले- सपा सरकार सैफई में देखती थी डांस, राहुल गांंधी को इटली प्रेम छोड़ना चाहिए...
पीलीभीत: सरकार के आठ साल के काम गिनाए, संगठन से जुड़े सवालों से बचते रहे प्रभारी मंत्री
Kanpur: 2 दिन तक 3 लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी, इन इलाकों पर कल से होगी पाइप लाइन शिफ्टिंग...