लखनऊ: खबर का असर, केजीएमयू के हजारों कर्मचारियों को मिला वेतन

लखनऊ: खबर का असर, केजीएमयू के हजारों कर्मचारियों को मिला वेतन

लखनऊ, अमृत विचार। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के करीब 4000 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में करीब 126 कर्मचारियों को छोड़कर बाकी सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को सोमवार के दिन वेतन मिल गया है। एजेंसियों ने यह वेतन 23 अक्टूबर को दिया है, जबकि इन एजेंसियों को अपने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को हर महीने की 8 तारीख के भीतर वेतन देने का सरकारी निर्देश है, लेकिन उसके बाद भी एजेंसियां मनमानी पर उतारू है।

दरअसल, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में करीब 4000 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 22 अक्टूबर तक वेतन नहीं मिला था। यह पहला महीना नहीं है जब आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को वेतन मिलने में देर हुई हो। यह समस्या बीते तीन महीने से आउटसोर्सिंग कर्मचारी झेल रहे हैं। कर्मचारियों की इस समस्या को अमृत विचार ने प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद केजीएमयू प्रशासन ने आज एजेंसियों को आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को तत्काल वेतन देने के निर्देश दिए।

मिली जानकारी के मुताबिक अभी करीब 126 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है यह 126 कर्मचारी, मिश्रा सिक्योरिटी के बताए जा रहे हैं। इसके बारे में मिश्रा सिक्योरिटी की तरफ से बताया गया है कि कुछ तकनीकी कारणों की वजह से इस बार वेतन देने में विलंब हुआ है। नवंबर माह से व्यवस्था सुधर जाएगी।

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़: वर्कशाप में रोडवेज बस ने महिला कर्मचारी को कुचला, हुई दर्दनाक मौत