लखनऊ: Akhilesh Yadav के पीएम वाले पोस्टर पर ओपी राजभर ने किया कटाक्ष, कहा- यह केवल हंसी के पात्र बन रहे हैं

लखनऊ। समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगी अखिलेश यादव को देश का भावी प्रधानमंत्री बताने वाली होर्डिंग की चर्चाओं ने अब सियासी मुद्दे का रूप ले लिया है। सुभासपा मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने सपा मुखिया को देश का भावी प्रधानमंत्री बताए जाने को लेकर अखिलेश यादव पर तंज कसा है।
उन्होंने कहा कि हर नेता का सपना होता है कि सीएम बनने के बाद पीएम बनने का और सपना देखना कोई बुरी बात नहीं है। लेकिन सपने के लिए काम करना बहुत जरुरी बात होती है। ओपी राजभर ने कहा कि काम तो है नहीं सपना दिल्ली का है। केवल यूपी में चुनाव लड़ने से प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं। सपना देखना अच्छी बात है लेकिन उनके लोगों को काम भी तो ऐसा करना चाहिए। ये सिर्फ हसीं के पात्र बन रहे हैं और जो स्थितियां पैदा हुई हैं उसमें केवल हसीं के पात्र बनते जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कबीरदास ने हमेशा की मानवता व इंसानियत की बात: पूर्व न्यायमूर्ति