Kanpur: दीपावली से पहले गड्ढे भरो… वरना कार्रवाई को रहो तैयार, सड़कों की मरम्मत के लिए शासन ने जारी की डेडलाइन, यह है आखिरी डेट

कानपुर में सड़कों की मरम्मत के लिए शासन ने जारी की डेडलाइन।

Kanpur: दीपावली से पहले गड्ढे भरो… वरना कार्रवाई को रहो तैयार, सड़कों की मरम्मत के लिए शासन ने जारी की डेडलाइन, यह है आखिरी डेट

कानपुर में सड़कों की मरम्मत के लिए शासन ने डेडलाइन जारी की। दीपावली से पहले ही सड़कों के गड्ढे भरने होंगे। सभी विभागों को निर्देश दिए गए।

कानपुर, अमृत विचार। शहर की खुदी सड़कों की दीपावली से पहले मरम्मत करनी होगी। शासन ने नगर निगम और पीडब्ल्यूडी विभाग को उनके हिस्से की सड़कों पर हुए गड्ढों को जल्द भरने के निर्देश जारी किए हैं। विभागों को 9 नवंबर यानि, दीपावली से पहले सड़कों को गड्ढामुक्त करना होगा। इसके साथ ही गड्ढा मुक्ति अभियान के तहत बनाई गई ई-मेल आईडी पर सड़कों की फोटो सहित जानकारी भेजनी होगी। इसके बाद भेजने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।   

शासन की ओर से शुरू हुए गड्ढामुक्त सड़क अभियान के तहत शहर में चार हजार किलोमीटर की सड़कों की मरम्मत करने का टारगेट है। इसके तहत नगर निगम अपनी 174 सड़कों की मरम्मत करने के लिए 11 करोड़ रुपये के टेंडर खोल चुका है। जिनका काम भी शुरू हो चुका है। वहीं, पीडब्ल्यूडी को भी अपनी खराब सड़कों को बनाना है।

अब इसके लिए स्थानीय निकाय निदेशालय के निदेशक डॉ. नितिन बंसल ने गड्ढा मुक्ति अभियान को लेकर डेडलाइन जारी कर दी है। निदेशक ने नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत को पत्र जारी कर कहा है कि अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य को और मार्गों का मरम्मत कार्य दीपावली से पूर्व 9 नवंबर तक कर लिया जाए। सड़कों पर हो रहे कार्य और उनकी प्रतिदिन की रिपोर्ट शासन की ओर से जारी मेल आईडी पर डाली जाए। उन्होंने चेताया है कि यदि काम में लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

आज से 95 और सड़कों का काम होगा शुरू

बरसात के बाद शहर की सड़कें खस्ताहाल हो गई थीं। कई सड़कों पर तो चलना तक दूभर हो गया। शासन के निर्देश और पार्षदों के प्रस्तावों को लेकर नगर निगम ने सड़कों को बनाना शुरू किया है। नगर निगम ने सबसे पहले 37 सड़कों को तीन करोड़ रुपये से सही करने के लिए टेंडर खोले थे। इसी बीच पार्षद कोटे की 42 अन्य सड़कों को भी चिह्नित कर गड्ढ़ों को भरने शुरुआत हो चुकी है।

नगर निगम लगभग 3.5 करोड़ रुपये से इन खराब सड़कों को चलने लायक बना रहा है। 19 अक्टूबर को एक बार फिर से नगर निगम ने 95 सड़कों को लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये से बनाने के लिए टेंडर खोले हैं, जिनका कार्य सोमवार से शुरू होना है। निगम मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने बताया कि  सड़कों को प्राथमिकता के साथ ठीक कराया जा रहा है। अब लक्ष्य को समय से प्राप्त कर लेंगे।

पहली बार जांच के बाद होगा भुगतान

पहली बार सड़कों का सुधार कार्य के बाद नगर निगम की जांच टीम निर्माणों को परखेगी। जिसके बाद रिपोर्ट के बाद ही ठेकेदारों का भुगतान होगा। नगर निगम ठेकेदारों ने निर्माण कास्ट के 38 फीसदी तक बिलो तक टेंडर डाले थे। जिसके बाद सड़कों का सुधार गुणवत्तायुक्त होगा इसपर सवाल उठे थे।सदन में भी इसपर हंगामा हुआ, जिसके बाद अब तय हुआ है कि बिलो टेंडर डालने वाले ठेकेदारों के कार्यों की पहले जांच होगी और उसके बाद ही भुगतान की कार्रवाई की जाएगी।