पीलीभीत: बहेड़ी के इएमटी का श्मशान में लटका मिला शव, बुलाकर ले गई थी प्रेमिका...जानिए मामला
DEMO IMAGE
पीलीभीत/ अमरिया, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में स्वास्थ्य विभाग में ईएमटी पद पर तैनात एक युवक की मौत हो गई। घर से टहलने को निकलने के चंद घंटे बाद ही उसका शव गांव के बाहर श्मशान घाट के पास पेड़ पर फंदे से लटका मिला। परिवार वालों ने प्रेम प्रसंग में एक युवती के परिवार वालों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। सीओ सदर ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। शव पोस्टमार्टम को भेज पुलिस छानबीन में जुट गई है।
अमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम फरदिया निवासी सत्येंद्र कुमार (24) पुत्र भवानी प्रसाद बरेली जनपद के थाना बहेड़ी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुड़िया में बतौर ईएमटी काम करता था। उसके एक बड़ा भाई सुनील और एक विवाहित बहन है। मृतक के भाई सुनील कुमार ने बताया कि उनके भाई सत्येंद्र को 22 अक्टूबर की सुबह चार बजे के आसपास महिला संग आई एक युवती बात करने के बहाने सत्येंद्र को बुलाकर ले गई।
जब परिवार के लोगों को बताया तो पता चला कि उक्त युवती से मृतक का प्रेम प्रसंग था। युवती के परिवार से इसे लेकर मारने की धमकी भी दी जा चुकी थी। इसी डर से परिवार वाले तलाशते हुए पहुंचे तो उस वक्त आरोपी भी घरों पर नहीं थे। बाद में श्मशान घाट पर भाई का शव लटका मिल गया।
प्रेम प्रसंग की रंजिश में ही हत्या करने का आरोप लगाया।शव मिलने का शोर मचते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सीओ सदर प्रतीक दहिया, एसओ ब्रजवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाकर छानबीन कराई गई।
परिवार वालों से बातचीत की गई तो परिजन ने एक युवती के भाइयों व अन्य परिवार के सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने शव फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस की टीमें ग्रामीणों से भी संपर्क कर पड़ताल करती रही। उधर, परिवार वालों का जवान बेटे की मौत के बाद रोकर बुरा हाल रहा।
रिश्ते के लिए लड़की वाले युवक को देखने आ रहे थे घर..चंद घंटे पहले हो गई मौत
युवक का शव मिलने के बाद भले ही परिवार की ओर से हत्या का आरोप लगा दिया गया है। मगर इस घटना को लेकर खुदकुशी के पहलू को लेकर भी चर्चाएं कम नहीं रही। बताते हैं कि युवक के रिश्ते की बात गजरौला क्षेत्र के एक गांव की लड़की से चल रही थी।
रविवार को लड़की वाले युवक को देखने के लिए उसके घर आने वाले थे। इसे लेकर भी घर पर तैयारियां चल रही थी। शनिवार को इसलिए युवक बहेड़ी से अपने घर आ गया था। अब उसका शव मिलने के बाद प्रेम प्रसंग को लेकर बातें सामने आई तो इस बिंदु को लेकर भी पुलिस पड़ताल कर रही है। फिलहाल अग्रिम कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बुजुर्ग की हत्या में परिवार का रंजिश से इंकार, पुलिस को साक्ष्य का इंतजार...चुनौती बना हत्याकांड!