हल्द्वानी: नैब : दिव्यांग से दुष्कर्म की जांच पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाली

हल्द्वानी:  नैब : दिव्यांग से दुष्कर्म की जांच पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाली

हल्द्वानी, अमृत विचार। दिव्यांग के साथ दुष्कर्म का मामला सुर्खियों में है और पुलिस ने इस बड़े मामले की जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। चार दिन गुजर गए हैं और पुलिस जांच के नाम पर एक कदम भी आगे नहीं बढ़ी। अब कब दोबारा जांच शुरू होगी कुछ कहा नहीं जा सकता, क्योंकि एसएसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि यह विभागीय मामला है और पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। 

गौलापार स्थित नैब की दृष्टिबाधित बच्चियों से दुष्कर्म किया गया और इसका आरोप संचालक व महासचिव श्याम सिंह पर है। मामला सामने आते ही काठगोदाम पुलिस ने आनन-फानन में रिपोर्ट दर्ज की और मुख्य पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद 12 अक्टूबर को श्याम सिंह धानक को गिरफ्तार कर लिया गया।

पीड़िता ने अपनी तहरीर में दो और पीड़िताओं के नाम बताए। बाद में इन पीड़िताओं धानक के खिलाफ बयान दिया और कहाकि एक और लड़की है, जिसके साथ धानक ने गलत हरकत की थी। इस पूरे मामले की जांच काठगोदाम थाने की महिला एसआई को सौंपी गई। इस जांच अधिकारी ने अपनी जांच शुरू की, लेकिन बीते बुधवार को छुट्टी लेकर गुरुवार से वह छुट्टी पर चली गईं।

घर में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम के लिए महिला जांच अधिकारी ने 15 दिन की छुट्टी ली। चूंकि काठगोदाम थाने में दूसरी महिला अधिकारी नहीं थी ऐसे में काठगोदाम पुलिस ने एसएसपी को पत्र लिखकर दूसरा जांच अधिकारी नियुक्त करने की मांग की। हालांकि चार दिन गुजर जाने के बाद भी जांच अधिकारी को नियुक्त नहीं किया जा सका। इस पर जब एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा से बात की गई तो उन्होंने कहाकि यह विभागीय मामला है और इस पर हस्तक्षेप न किया जाए। 
    
कम कर दी गई जांच अधिकारी की छुट्टी
हल्द्वानी : बताया जा रहा है कि जो महिला अधिकारी इस मामले की जांच कर रही थी वहीं जांच को आगे भी जारी रखेंगी। सूत्रों के मुताबिक उक्त महिला अधिकारी की छुट्टी कम कर दी गई। बताया जा रहा है कि तीन से चार दिनों में वह वापस ड्यूटी पर लौटेंगे और जांच को आगे बढ़ाएंगे, लेकिन तब तक जांच स्थिर रहेगी। 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री