हल्द्वानी: छात्रसंघ चुनाव: ABVP ने की प्रत्याशी की घोषणा, NSUI से कौन...

हल्द्वानी, अमृत विचार। एबीवीपी ने एमबीपीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। सूरज सिंह रमोला अध्यक्ष पद के लिए अपना दमखम दिखाएंगे। इसके अलावा दो अन्य पदों पर प्रत्याशी की घोषणा की है।
सूरज सिंह रमोला कॉलेज खुलने के साथ ही अपनी दावेदारी कर रहे थे। एबीवीपी में उनको ही टिकट दिए जाने की संभावना थी। उनके अलावा गौरव कांडपाल विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर और सांस्कृतिक सचिव पद पर दिया पंगच्वाडी एबीवीपी की ओर से चुनाव लड़ेंगे। एनएसयूआई ने अभी तक किसी भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। एबीवीपी के नगर मंत्री निखिल सोनकर ने इन नामों की घोषणा की है।
एमबीपीजी की बात करें तो विगत कुछ सालों से निर्दलीय प्रत्याशी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। निर्वतमान अध्यक्ष रश्मि लमगढ़िया मूलरूप से एबीवीपी पृष्ठभूमि की थीं। टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी। इससे पहले एबीवीपी के बागी संजय रावत साल 2014 में अध्यक्ष बने थे। एनएसयूआई में फिलहाल टिकट नाम पर मंथन और दोफाड़ दोनों की देखने को मिल रहा है। प्रत्याशी के नाम की घोषणा में एबीवीपी ने बाजी मार ली है।