रामपुर से सीतापुर जेल भेजे गए आजम खान, अब्दुल्ला को हरदोई जेल में किया शिफ्ट, चलते समय आजम बोले- मेरा एनकाउंटर भी हो सकता...

रामपुर से सीतापुर जेल भेजे गए आजम खान, अब्दुल्ला को हरदोई जेल में किया शिफ्ट, चलते समय आजम बोले- मेरा एनकाउंटर भी हो सकता...

रामपुर, अमृत विचार। सुरक्षा के लिहाज से सपा नेता आजम खां को सीतापुर और स्वार के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल रविवार तड़के सरकारी वाहनों से रवाना कर दिया गया। हालांकि तजीन फात्मा अभी रामपुर जिला कारागार में ही रहेगी। रवानगी के वक्त आजम खां ने अपनी जान का खतरा जताया। इस बीच उन्होंने पुलिस की गाड़ी में बैठने से भी इंकार किया।

18 अक्टूबर को सपा नेता आजम खां, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पूर्व सांसद डा. तजीन फात्मा को दो जन्मप्रमाण पत्र मामले में सात-सात साल की कैद और 50 हजार रुपये जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई थी। जिसके बाद तीनों को रामपुर जिला कारागार में अस्थायी जेल में बैरक नंबर एक में शिफ्ट कर दिया गया था।

शनिवार देर रात जेल प्रशासन को आजम और अब्दुल्ला को सीतापुर और हरदोई जेल में शिफ्ट करने के लिए आदेश मिले। रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों को जिला कारागार से निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां जांच के बाद सीतापुर और हरदोई भेजने की तैयारी हुई। उसके बाद करीब पांच बजे सीओ के सरकारी वाहन से आजम खां को सीतापुर और अब्दुल्ला आजम खां को हरदोई के लिए रवाना किया गया। जबकि डा. तजीन फात्मा को अभी जिला कारागार में ही रखा गया।

शासन से आदेश मिलने के बाद रविवार सुबह आजम खां को सीतापुर जेल और अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल में शिफ्ट कर दिया गया। डा. तजीन फात्मा रामपुर जिला जेल में ही रहेंगी--- राजेश द्विवेदी, एसपी।

 
 

ये भी पढ़ें- जेल में आजम परिवार: आजम और अब्दुल्ला से मिलकर फफक-फफक कर रोये अदीब