लखीमपुर खीरी; शिक्षामित्र ने सात साल की छात्रा से की छेड़छाड़, पिता ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
निघासन, अमृत विचार: थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक स्कूल में कक्षा दो में पढ़ने वाली सात साल की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि शिक्षामित्र ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। सूचना पाकर मेरठ से मजदूरी कर वापस आए छात्रा के पिता ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी शिक्षामित्र के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गिरफ्तार आरोपी का चालान भेजा है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह मेरठ में रहकर मजदूरी करता है। उसकी सात साल की बेटी गांव के ही प्राथमिक स्कूल में कक्षा दो की छात्रा है। आरोप है कि प्राथमिक स्कूल का शिक्षामित्र अलीमुद्दीन उसकी बेटी से कई दिनों से छेड़छाड़ कर रहा था। छात्रा जब विरोध करती तो उसके साथ अभद्रता करता। पिछले सोमवार को भी उसने छात्रा से छेड़छाड़ की। परेशान बच्ची ने अपनी मां को पूरी घटना बताई। इससे परिवार वालों के होश उड़ गए।
उन्होंने छात्रा के पिता को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर पिता गुरुवार को घर पहुंचा और शुक्रवार को वह स्कूल के पास खड़े होकर शिक्षामित्र के आने का इंतजार करने लगा। कुछ देर बाद जब शिक्षा मित्र अलीमुद्दीन आया तो उन्होंने उसे पकड़ लिया। उसका मोबाइल कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को कोतवाली लाई और उससे पूछताछ की। छात्रा के पिता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल महेश चंद्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज की गई है। साथ ही पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का चालान भेजा है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: 70 साल पुराना दो मंजिला मकान का लिंटर भरभराकर गिरा, दो बच्चे घायल
