स्टाफ की लापरवाही, मरीज पर भारी... किशोरी को गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
लोकबंधु अस्पताल की घटना, अस्पताल स्टाफ पर अभद्रता का आरोप
9.png)
लखनऊ, अमृत विचार : लोकबंधु अस्पताल के एक वार्ड में स्टाफ ने एक किशोरी को लगने वाला इंजेक्शन वार्ड में भर्ती दूसरी किशोरी को लगा दिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। नाराज परिजनों ने हंगामा किया। आरोप है परिजनों के विरोध करने पर स्टाफ ने उनके साथ भी अभद्रता व गालीगलौच की। परिजनों ने मामले की शिकायत अस्पताल के निदेशक से की है। वहीं घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अस्पताल प्रशासन पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
आलमबाग की रहने वाली प्रीति बाजपेई के मुताबिक बेटी राखी (17) को बुखार-कमजोरी की शिकायत पर 9 अप्रैल को लोकबंधु अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया था। इस दौरान स्टाफ ने परिजनों के साथ अभद्रता की। मरीज भर्ती होने के कारण परिजन शांत रहे। इमरजेंसी से मरीज को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। आरोप है शुक्रवार सुबह स्टॉफ ने दूसरे बेड पर भर्ती किशोरी प्रिया को लगने वाला इंजेक्शन राखी को लगा दिया। यह देख प्रिया के भाई ने शोर मचाया तो नर्स ने राखी को छोड़ दिया। कुछ ही देर बाद इंजेक्शन लगने बाद किशोरी की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। स्टॉफ अपनी गलती मानने की बजाए तीमारदारों से भिड़ गए। काफी देर तक वार्ड में हंगामा होता रहा। इससे चिकित्सकीय कार्य बाधित हो गया। करीब दो घंटे बाद किशोरी की हालत में सुधार हुआ। जिसके बाद परिजन शांत हुए। परिजनों का आरोप है स्टॉफ ने अभद्रता व गालीगलौच भी किया। अस्पताल निदेशक डॉ. संगीता गुप्ता ने बताया मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में आरोप सही मिले तो कार्रवाई की संस्तुति होगी।
यह भी पढ़ेः Alert! डॉक्टर को 48 घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट, वसूले 95 लाख