बरेली: बुखार की रफ्तार हुई तेज, दो महीनों में सिर्फ जिला अस्पताल में पहुंचे नौ हजार से ज्यादा मरीज

निजी अस्पतालों और झोलाछापों के पास भी मरीजों की लंबी कतार

बरेली: बुखार की रफ्तार हुई तेज, दो महीनों में सिर्फ जिला अस्पताल में पहुंचे नौ हजार से ज्यादा मरीज

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। बुखार के प्रकोप से लोग जिले में किस कदर जूझ रहे हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ जिला अस्पताल में ही पिछले दो महीनों में बुखार के नौ हजार से ज्यादा मरीज पहुंचे हैं। जिले के सैकड़ों निजी अस्पतालों और हजारों झोलाछापों के पास बुखार का इलाज कराने वालों की संख्या का सही अनुमान लगाना ही मुश्किल है।

बुखार के मरीजों से जिला अस्पताल के वार्ड करीब एक महीने से भरे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक ओपीडी में पिछले दो महीनों में आए करीब 45 हजार मरीजों में से करीब नौ हजार बुखार से ग्रसित थे।

बुखार के मरीजों को ओपीडी में डॉक्टर अनिवार्य रूप से डेंगू और मलेरिया की जांच कराने के लिए लिख रहे हैं लेकिन जिला अस्पताल की लैब में सारे मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है। जिला अस्पताल की एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा का कहना है कि ओपीडी में बुखार के मरीज बहुत हैं लेकिन उनके इलाज के लिए पर्याप्त संसाधन और दवाएं मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: सड़क हादसे में घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम