बरेली: संग्रह अमीन समेत भ्रष्टाचार निवारण संगठन के सदस्यों के खिलाफ रिपोर्ट, जानिए मामला
5 अक्टूबर को जंक्शन रोड स्थित एक होटल में दूसरे अमीन पर किया था जानलेवा हमला
बरेली, अमृत विचार। जंक्शन रोड स्थित एक होटल पर संग्रह अमीन पर जानलेवा हमला करने वाले दूसरे अमीन, भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम के दो सदस्यों और दो अज्ञात दलालों के खिलाफ आईजी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें- बरेली: रेलवे ट्रैक पर कछुआ, स्टाफ की सूझबूझ से बची जान
सदर तहसील में तैनात संग्रह अमीन सर्वेश कुमार ने बताया कि संगठन के चुनाव में वे संग्रह अमीन मनोज यादव को हराकर प्रदेश अध्यक्ष बन गए। मनोज रंजिश मानने लगा। इसी रंजिश के चलते 4 अक्टूबर को मनोज ने उनके भाई को एंटी करप्शन टीम से मिलीभगत करके रिश्वत के मामले में फंसवा दिया था, जबकि उनके भाई ने रिश्वत नहीं ली थी।
सर्वेश ने बताया कि 5 अक्टूबर को वह अपने साथी संग्रह अमीन सूर्यप्रकाश के साथ जंक्शन स्थित एक होटल पर 3.30 बजे खाना खाने के लिए गए थे। कुछ देर बाद मनोज यादव एंटी करप्शन टीम के दो सदस्यों और दो अन्य लोगों के साथ होटल पहुंचा और गाली गलौज करने लगा।
विरोध करने पर उसके साथ आए एंटी करप्शन टीम के दोनों सदस्यों और दोनों अज्ञात दलालों ने मारपीट शुरू कर दी। मनोज ने रिवाल्वर निकाल लिया और उसके दो साथियों ने गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह सूर्यप्रकाश ने उन्हें बचाया।
सर्वेश ने बताया कि वह रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली गए, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद आईजी डॉ. राकेश कुमार सिंह को शिकायती पत्र दिया। आईजी के निर्देश पर पुलिस ने संग्रह अमीन मनोज यादव, भ्रष्टाचार निवारण संगठन के दो अज्ञात सदस्यों और दो दलालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- बरेली: लिपिक ने आवंटित आवास एक साल से संविदा कर्मी को दे रखा, जांच के आदेश