बरेली: लिपिक ने आवंटित आवास एक साल से संविदा कर्मी को दे रखा, जांच के आदेश

बरेली: लिपिक ने आवंटित आवास एक साल से संविदा कर्मी को दे रखा, जांच के आदेश

बरेली, अमृत विचार। पीडब्ल्यूडी में तैनात लिपिक ने एक साल से आवंटित आवास संविदा कर्मी को दे रखा है। मामला प्रकाश में आने पर मुख्य अभियंता ने जांच के आदेश दिए हैं। मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में कर्मियों के लिए आवास बने हुए हैं।

इनमें एक आवास प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यालय में तैनात लिपिक के नाम पर आवंटित है, जबकि वह निजी मकान में रह रहा है। उसने आवंटित आवास मुख्य अभियंता कार्यालय में तैनात एक कंप्यूटर आपरेटर को एक साल से दे रखा है। यह मामला गुरुवार को पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता संजय कुमार तिवारी के पास पहुंचा। इस पर उन्होंने जांच के निर्देश दिए। कहा कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: पशु आश्रय स्थल की भूमि के अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर