आपराधिक मामलों में दाे से तीन महीने के अंदर दिलाएं सजा: डीएम रविंद्र कुमार
फोटो- विकास भवन में अभियोजन कार्याें की मासिक समीक्षा बैठक करते जिलाधिकारी रविंद्र कुमार।
बरेली, अमृत विचार। डीएम रविंद्र कुमार ने सभी एपीओ और एडीजीसी से पिछले तीन महीने में मुकदमों में दिलाई गई सजा और लंबित मामलों की जानकारी मांगी है। उन्होंने अभियोजन के कार्याें में तेजी लाकर दो से तीन महीने में सजा दिलवाने के आदेश दिए हैं।
डीएम ने अभियोजन कार्याें की मासिक समीक्षा बैठक में कहा कि अभियोजन कार्यों की अलग-अलग बुकलेट के स्थान पर एक बुकलेट तैयार करें। उन्हाेंने फूड एंड ड्रग, आबकारी, पॉक्सो एक्ट के मामलों में तेजी लाने के आदेश दिए।
पॉक्सो एक्ट में प्रभावी कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को सजा दिलाएं। गैंगस्टर और एनडीपीएस के मामलों के निस्तारण पर विशेष ध्यान दें। महिलाओं और बच्चों के साथ हुए अपराधों के मामलों में अधिक से अधिक सजा दिलाई जाए।
बैठक में डीएम को बताया गया कि ई-प्रॉसिक्यूशन में जिले को पुरस्कृत किया जा चुका है और माैजूदा समय में जिला प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। इस मौके पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, संयुक्त निदेशक अभियोजन अवधेश पांडेय, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी रूदेंद्र श्रीवास्तव समेत अन्य अभियोजक और शासकीय अधिवक्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: जिले के 468 परिषदीय स्कूल और होंगे स्मार्ट, बढ़ेंगी स्मार्ट कक्षाएं