बरेली: बीडीओ ने दस दुकानदारों को जारी किया नोटिस, कहा- एक सप्ताह में दें जवाब...नहीं तो होगी कार्रवाई

बरेली: बीडीओ ने दस दुकानदारों को जारी किया नोटिस, कहा- एक सप्ताह में दें जवाब...नहीं तो होगी कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा ब्लॉक परिसर और गेट के पास बनी दुकानों के उपयोग को लेकर बीडीओ ने दस दुकानदारों को नोटिस जारी किए हैं। पूछा है कि किस आवंटन आदेश के तहत इन दुकानों का संचालन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: डीएम की फटकार का असर, त्योहार से करीब एक महीना पहले मिलावटखोरों पर लगाम

दरअसल, ब्लॉक परिसर और गेट के पास समाज कल्याण विभाग की ओर से पक्की दुकानों का निर्माण कराया गया था, जिनमें क्षेत्र के कई लोगों ने दुकानें खोल ली हैं। इस मामले को खंड विकास अधिकारी ने संज्ञान में लिया। उन्होंने दुकानदार विजय, मो. असलम, राजेंद्र प्रसाद, सोमपाल गंगवार, विजय सिंह, हरिपाल शर्मा, शिशुपाल, सफी अहमद उर्फ लल्ला, रियासत खां, राकेश को नोटिस जारी किया है। 

बीडीओ की ओर से भी इन दुकानदारों को नोटिस दिया गया है, इसमें पूछा गया है कि किस आवंटन आदेश के आधार पर दुकानों का प्रयोग किया जा रहा है। इसका निर्धारित किराया किस कार्यालय और शासकीय मद में जमा किया जा रहा है।

इसकी पूरी जानकारी दस्तावेजों के साथ एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराएं। बीडीओ ने बताया कि दुकानदार एक सप्ताह के अंदर नोटिस का सही से जवाब नहीं देंगे तो सरकारी संपत्ति पर अवैध तरीके से कब्जा करने के आरोप में कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

यह भी पढ़ें- बरेली: गोरखपुर में रोजगार मेला, कंपनियों को मनाने में जुटे बरेली के अफसर