बहराइच: पैसा नहीं मिला तो गर्भवती महिला को बिना इलाज भगाया, परिजनों ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा शिकायती पत्र...

बहराइच: पैसा नहीं मिला तो गर्भवती महिला को बिना इलाज भगाया, परिजनों ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा शिकायती पत्र...

बहराइच, अमृत विचार। महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कालेज के महिला विंग में तैनात महिला चिकित्सक पर एक गर्भवती महिला ने इलाज के लिए चिकित्सक पर रुपए मांगने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि मनमांगा पैसा न मिलने पर चिकित्सक ने उसे भगा दिया। जिस पर प्राइवेट में उसका प्रसव हुआ। महिला चिकित्सक के विरुद्ध स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेज कर शिकायत की गई है।

बौण्डी थाना अन्तर्गत ग्राम मुरौव्वा निवासी कुंवर बहादुर उर्फ बब्बू सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह ने अपनी बहू सुनीता सिंह पत्नी मृत्युजय को 13 अक्टूबर को जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जहां डॉक्टर द्वारा गर्भवती को देखकर शाम तक डिलीवरी होने की बात कही। बाद में चिकित्सक ने बताया गया कि पेट में बच्चे की मौत हो चुकी है। 10 हजार रुपए लाओ आपरेशन करना पड़ेगा। परिजनों ने किसी तरह कर्ज लेकर 4 हजार रूपये चिकित्सक को दिया।

बावजूद इसके 6 हजार रूपये न मिलने के चलते बगैर इलाज प्रसूता को अस्पताल से वापस कर दिया और कहा कि पेट में बच्चे की मौत हो चुकी है। अपना मरीज ले जाओ। परिजनों से सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिया। जिस पर परिजन किसी तरह पैसे की व्यवस्था कर गर्भवती को एक निजी अस्पताल में ले गए और भर्ती कराया। जहां तुरन्त ही डॉक्टरों ने प्रसूता का आपरेशन किया जिसके बाद उसने स्वस्थ बेटी ने जन्म दिया। जहां अब जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

पीड़ित ने मामले में स्वास्थ्य मंत्री को शिकायती पत्र भेजकर चिकित्सक के विरूद्ध कार्रवाई कर अस्पताल से हटाने की मांग की है। मामले में जब मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. संजय खत्री से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई शिकायत मेरे संज्ञान में अभी तक नहीं आयी है। यदि शिकायत मिलती है तो जांच कराकर कार्रवाई सुनिश्चित करायी जायेगी।

यह भी पढ़ें: नवरात्रि के मौके पर सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की कलश स्थापना, एक्स हैंडल पर लिखी यह बड़ी बात...

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे