रायबरेली: अमृत योजना में बने सीवर के गड्ढे में गिरने से श्रमिक की मौत

रायबरेली: अमृत योजना में बने सीवर के गड्ढे में गिरने से श्रमिक की मौत

रायबरेली, अमृत विचार। शहर में अमृत योजना के तहत सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है। आचार्य द्विवेदी नगर में पाइप लाइन डालने के दौरान एक श्रमिक सीवर के गहरे गड्ढे में गिर गया। जिस पर साथी श्रमिक उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत बताई जिस पर श्रमिक को केजीएमयू लखनऊ ले जाया गया जहां पर उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

मामले को लेकर श्रमिक के परिजनों को जानकारी दी गई है। प्रशासन ने श्रमिक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने के निर्देश दिए हैं। घटना के बाद से ठेकेदार का अता-पता नहीं है। शहर के आचार्य द्विवेदी नगर में अमृत योजना के जरिए सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है। बीती रात मोहल्ले में पाइप लाइन का काम किया जा रहा था। भारी पाइप लाइन को जेसीबी से लाया जा रहा था और श्रमिक इन पाइप को जमीन के नीचे बैठा रहे थे।

इस दौरान अंधेरा होने से बहराइच जिले के बन टोकरा गांव निवासी श्रमिक कैलाश सीवर लाइन के गहरे गड्ढे में गिरकर गया। जब यह जानकारी साथी मजदूरों को हुई तो किसी तरह श्रमिक कैलाश को गड्डे से बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर जल निगम के एक्सईएन को जानकारी दी गई जिसके बाद श्रमिक को कार से केजीएमयू ले जाया गया जहां पर भी उसे मृत घोषित किया गया। उधर मामले की जानकारी सदर कोतवाली पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस ने जांच की। 

मामले में एडीएम प्रशासन प्रफुल्ल त्रिपाठी का कहना है कि श्रमिक को ठेकेदार द्वारा इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल लाया गया फिर उसे केजीएमयू ले जाया गया जहां उसकी मौत होने पर श्रमिक के परिजनों को पूरी जानकारी दी गई। मामले में श्रमिक के परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने को लेकर कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : शिवपाल यादव ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम को किया याद, लिखा ये संदेश

ताजा समाचार

लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला