अमेठी : अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत

अमेठी, अमृत विचार। प्रतापगढ़ जिले के चकपतेली गांव निवासी विकास सिंह रावत 35 वर्ष पुत्र राम शिरोमणि सिंह बाइक से गुरुवार की सुबह कॉलेज में पढ़ाने जा रहे थे। जैसे ही वह दुर्गापुर रोड पर स्थित बाईपास के पास पहुंचे पीछे से एक ट्रक उन्हें टक्कर मार दिया 20 मीटर तक उन्हें घसीटते हुए आगे ले गई । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पुलिस पहुंचकर शिक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी ले गई जहां डॉक्टर देखते ही उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। मामले की गंभीरता भांप कर चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। शिक्षक के मृत्यु की घटना सुनते ही अस्पताल में छात्रों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। आक्रोशित छात्र चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
शिक्षक के पिता राम शिरोमणि सिंह की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक मालिक तथा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रहे हैं आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही हैं ।
सड़क किनारे लगती है मोरंग और गिट्टी की मंडी
बाईपास के पास स्थित एक पेट्रोल टंकी पर सड़क पर ही मोरंग गिट्टी की मंडी लगती है ट्रक यहां सड़क के दोनों तरफ खड़ी हो जाती हैं जिसके चलते दो पहिया वाहन भी आसानी से नहीं जा पाते हैं ट्रक खड़ी होने के चलते बड़े वाहन आते हुए दिखाई नहीं पड़ते हैं जिसके चलते यहां प्रायः दुर्घटनाएं घटती रहती हैं पिछले महीने भी यहां से मार्ग दुर्घटना में एक अधिवक्ता और एक ग्रामीण की मौत हो चुकी है उस मोहल्ले के निवासियों की माने तो आए दिन यहां पर सीमेंट मौरंग मंडी के चलते दुर्घटनाएं घटती रहती है लोगों की जान जाती रहती हैं लेकिन संबंधित अधिकारी मौन रहते हैं।
ये भी पढ़ें -अयोध्या : नोटिस देने पर भड़के संत, कहा - मंदिरों को उजाड़ा तो होगा बड़ा आंदोलन