बरेली: डीएम ने स्मार्ट सिटी कार्यों का किया निरीक्षण, 'अर्बन हाट के काम 15 नवंबर तक पूरे हों' 

बरेली: डीएम ने स्मार्ट सिटी कार्यों का किया निरीक्षण, 'अर्बन हाट के काम 15 नवंबर तक पूरे हों' 

बरेली, अमृत विचार। डीएम रविंद्र कुमार ने अर्बन हाट के तीन में से दो मुख्य कार्यों और जीआईसी के ऑडिटोरियम और इनक्यूबेशन सेंटर के कामों को 15 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए हैं।

डीएम ने मंगलवार को स्मार्ट सिटी के कार्यों के निरीक्षण किया है। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि अर्बन हाट में मीटिंग हाल भी बनाया जाए, जिसमें वीआईपी कार्यक्रम कराए जा सकें। उन्होंने कहा कि यहां पर एक फूड कोर्ट और दुकानें भी बनायी जाएं। डॉरमेट्री के हाल में 100 लोगों के रहने की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने गांधी उद्यान में मल्टीलेवल पार्किंग के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि पार्किंग स्थल को पेंट कराकर अच्छा बनाया जाए। इसके बाद जीआईसी में बन रहे ऑडिटोरियम का भी निरीक्षण किया। संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि हाल में 400 लोगों के बैठने की क्षमता है। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स भी मौजूद रहीं। डीएम ने बीडीए के द्वारा बनाए जा रहे अलखनाथ द्वार का भी निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीए उपाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार आदि रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: सेटेलाइट होटल में फंदे पर लटका मिला कर्मचारी का शव