बरेली: सेटेलाइट होटल में फंदे पर लटका मिला कर्मचारी का शव

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

होटल के स्टोर रूम में चादर से लगाया फंदा

बरेली, अमृत विचार। सेटेलाइट बस अड्डे के पास सेटेलाइट होटल में कर्मचारी ने फंदे पर लटककर जान दे दी। कर्मचारी ने आत्महत्या क्यों की इसका पता नहीं चल सका है।

होटल मालिक साकिब सैफी ने बताया कि बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के नरियावल का रहने वाला नदीम (20) उनका ममेरा भाई था। वह करीब डेढ़ वर्ष से होटल में पिज्जा बनाने का काम करता था। सोमवार रात 12 बजे वह अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। रात 1.45 बजे वह वाशरूम भी गया। मंगलवार सुबह को कहीं दिखाई नहीं दिया तो आसपास तलाश किया। सुबह 10.30 बजे के करीब उसका शव होटल के स्टोर रूम में चादर के फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची।

पुलिस के अनुसार युवक ने आत्महत्या की है। युवक के पिता की सगीर की दो शादियां हुई हैं। नदीम की मां की पहले ही मौत हो चुकी है, जबकि दूसरी मां से दो भाई हैं। आत्महत्या की वजह पता नहीं चल सकी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: डेंगू और टाइफाइड की चपेट में गांव के दर्जनों लोग

संबंधित समाचार