मुरादाबाद: सड़कों के गड्ढे और पानी की पाइप लाइन फटने से बढ़ी परेशानी, बहकर बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी
वार्ड 47 सागर सराय में बुध बाजार, जीएमडी रोड पर सीवर लाइन व भूमिगत केबिल कार्य के चलते टूट रही पेयजल पाइप, वार्ड के पार्षद डॉ. गौरव श्रीवास्तव ने महापौर से की शिकायत

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर में सीवरेज पाइप लाइन डालने व स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत बिजली के तारों को भूमिगत करने के कार्य से नागरिकों की परेशानी बढ़ गई है। कहीं काम में जेसीबी से पेयजल पाइप लाइन फटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है तो पानी भरने से लोगों को तालाब जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। बुध बाजार, जीएमडी रोड, सिविल लाइंस से कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाले रास्ते पर नाले व सड़क की खोदाई से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। परेशान नागरिक पार्षदों को उलाहना दे रहे हैं।
महानगर के वार्ड 47 के अन्तर्गत बुध बाजार के आर्य समाज स्कूल वाली सड़क में सीवरेज पाइप लाइन कार्य के चलते खोदाई कर छोड़े गए गड्ढों में पानी भरने से हादसे की आशंका है। बुध बाजार क्षेत्र में पेयजल पाइप लाइन फटने से हजारों लीटर पानी की बर्बादी हुई। यह स्थिति कई अन्य मोहल्लों की भी है। सिविल लाइंस के आंबेडकर पार्क से होकर कलेक्ट्रेट को जाने वाली सड़क पर दो महीने से नाला निर्माण चल रहा है। नाले को खोदकर कई जगह छोड़ने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इस रास्ते से मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अन्य कई उच्चाधिकारी आवाजाही कर रहे हैं फिर भी काम में तेजी के लिए किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।
मंगलवार को कार्य के चलते पाइप लगाकर मार्ग को बंद कर देने से हजारों लोगों को दूसरे रास्ते से कलेक्ट्रेट की ओर जाना पड़ा। जो लोग आधे रास्ते चले जाते थे उन्हें बीच में लौटना पड़ता था। जिससे सड़क पर कई बार जाम भी लगा। आशियाना और रामगंगा विहार कॉलोनी में भी सीवरेज पाइप लाइन डालने के कार्य से गड्ढों के बीच से लोगों को आना जाना पड़ रहा है कई जगह गहरे गड्ढे से हादसे का डर बना है।
बुध बाजार, जीएमडी रोड पर सड़कों की खोदाई और नाला निर्माण कार्य से कारोबार प्रभावित होने से व्यापारियों में नाराजगी है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने काली दिवाली मनाने की चेतावनी दी है। तो कई दूसरे व्यापारी संगठन भी कार्य के चलते नागरिकों की परेशानी और कारोबार प्रभावित होने से सिस्टम को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह का कहना है कि काम में तेजी लाने और टूटी सड़कों के गड्ढे जल्द भरने का निर्देश दिया है। कार्यदायी संस्थाओं की लापरवाही पर सख्ती होगी। जनहित से खिलवाड़ करने वालों को बख्शेंगे नहीं।
ये भी पढ़ें:- Double Murder in Amroha : पूर्व विधायक के पोते समेत दो लोगों की हत्या, नौकर की हालत नाजुक