ICC World Cup 2023 : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में दोनों टीमों के खिलाडियों ने बल्ले और गेंद से बनाये कई रिकॉर्ड
चेन्नई। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाडियों ने बल्ले और गेंद से कई रिकार्ड बनायें। कल खेले गये इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने गेंदबाजों के बीच क्रिकेट विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। स्टार्क ने भारत के सलामी बल्लेबाज इशान किशन को शून्य पर आउट कर यह रिकार्ड बनाया। उन्होंने महज 19 मैचों में 50 विकेट पूरे किए हैं।
आईसीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रीलंका के तेज गेंदबाज ने क्रिकेट विश्व कप में 50 विकेट तक पहुंचने के लिए 25 पारियां लीं, जबकि ग्लेन मैकग्राथ और श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 30 पारियों में यह आंकड़ा छूने वाले दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। वहीं विराट कोहली और केएल राहुल के बीच हुई 165 रनों की साझेदारी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए हुई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। विराट कोहली ने पहली बार विश्वकप मुकाबले में पिच पर रन लेते हुए अर्धशतक बनाया है।
Congratulations to Team India on an electrifying start to the World Cup! Our frontline spinners were outstanding, restricting Australia to just 199. Special mention to @imVkohli and @klrahul for displaying their class with remarkable knocks. Let's keep the momentum going! 💙🇮🇳… pic.twitter.com/P1yIt51xxK
— Jay Shah (@JayShah) October 8, 2023
डेविड वॉर्नर ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने गये है। कल खेले गए मुकाबले में भारत के खिलाफ आठ रन बनाते ही उन्हें यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई। रोहित शर्मा विश्व कप में भारत के सबसे उम्रदराज कप्तान बने। इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन विश्वकप में भारत के सबसे उम्रदराज कप्तान थे। केएल राहुल की नाबाद 97 रन की पारी विश्व कप में किसी भारतीय बल्लेबाज के 90 प्लस पर नाबाद रहने का केवल दूसरा उदाहरण है।
इससे पहले वर्ष 2011 के विश्व कप फाइनल में धोनी की नाबाद 91 रनों की पारी खेली थी। कल के अपनी स्कोर के साथ ही केएल राहुल भारत के लिए एकदिवसीय विश्व कप में विकेटकीपर के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गये। इससे पहले राहुल द्रविड़ ने वर्ष 1990 के विश्वकप में 145 रनों की पारी खेली थी। ऐसा पहली बार हुआ है कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारतीय टीम के शीर्षक्रम के चार में से तीन बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके।
भारतीय स्पिनरों का सामना नहीं कर सके : स्मिथ
विश्व कप के पहले मैच में 199 रन पर आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया कि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज चेपॉक की पेचीदा पिच पर भारतीय स्पिनरों का सामना नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का हैरानीभरा फैसला लिया। उसका स्कोर एक समय दो विकेट पर 110 रन था जिसके बाद बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने मध्यक्रम की बखिया उधेड़ दी। भारत ने छह विकेट और नौ ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। स्मिथ ने मिश्रित जोन में कहा, उनके सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। विकेट भी उनके अनुकूल था। उनके पास बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं जिन्होने मिलकर हम पर दबाव बनाया। जडेजा के अलावा स्पिनर कुलदीप यादव ने भी दो विकेट लिये जबकि रविचंद्रन अश्विन को एक विकेट मिल । जवाब में भारत के लिये विराट कोहली ने 85 और केएल राहुल ने नाबाद 97 रन बनाये।
स्मिथ ने कोहली और राहुल की तारीफ करते हुए कहा, विराट और राहुल ने बहुत संयम के साथ खेला । उन्होंने चतुराई से खेल दिखाया। उन्होंने कहा, यह ऐसा विकेट नहीं था जिस पर चारों ओर चौके मारे जा सकते थे । उन्हें सिर्फ 200 रन बनाने थे और तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद उन्होंने अच्छी साझेदारी की। अब आस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से है जिसने पहले मैच में पांच विकेट पर 428 रन बनाकर श्रीलंका को 102 रन से हराया । स्मिथ ने कहा, दक्षिण अफ्रीका अच्छी टीम है और आत्मविश्वास से भरपूर भी । वे अच्छा खेल रहे हैं और दिल्ली में उन्होंने विशाल स्कोर बनाया । लखनऊ की पिच के बारे में कुछ पता नहीं है । यह पिच पर निर्भर करेगा ।
ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023 : गलतफहमी की वजह से छूटा विराट कोहली का कैच, जोश हेजलवुड ने किया मिचेल मार्श का बचाव