ICC World Cup 2023 : गलतफहमी की वजह से छूटा विराट कोहली का कैच, जोश हेजलवुड ने किया मिचेल मार्श का बचाव 

ICC World Cup 2023 : गलतफहमी की वजह से छूटा विराट कोहली का कैच, जोश हेजलवुड ने किया मिचेल मार्श का बचाव 

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड।

चेन्नई।ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि भारत के हाथों विश्व कप के पहले मैच में मिली हार में मिचेल मार्श के हाथों विराट कोहली का कैच टपकाये जाने की कोई भूमिका नहीं थी। कोहली को आठवें ओवर में हेजलवुड की गेंद पर जीवनदान मिला जब मार्श ने मिडविकेट में उनका कैच टपकाया। विकेटकीपर एलेक्स कारी भी दौड़े थे लेकिन गलतफहमी की वजह से कैच छूट गया। 

'मिचेल मार्श ने कैच छोड़ा लेकिन ऐसा होता रहता है'
हेजलवुड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, नहीं। मुझे नहीं लगता कि इसकी कोई भूमिका थी। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि कारी वहां तक पहुंच पाता। यह मिचेल का ही कैच था। मिचेल मार्श ने कैच छोड़ा लेकिन ऐसा होता रहता है । हर कोई काफी मेहनत कर रहा है। हम आगे भी करते रहेंगे। ऑस्ट्रेलिया के 199 रन के जवाब में भारत ने पहले दो ओवर में ही तीन विकेट गंवा दिये थे । कोहली उस समय आउट हो जाते तो भारत का स्कोर 20 रन पर चार विकेट होता । कोहली ने उस समय 12 रन ही बनाये थे। 

हेजलवुड ने की भारतीय गेंदबाजों की तारीफ 
भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी के बारे में हेजलवुड ने कहा, हमारा मानना है कि नई गेंद ने अपना काम किया। हमें पता था कि स्पिनरों को खेलना कठिन होगा। उन्होंने अच्छी साझेदारी की लेकिन हमने भी शुरूआत अच्छी की थी।  उन्होंने भारतीय गेंदबाजों खासकर कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की तारीफ की जिन्होंने डेविड वॉर्नर समेत दो विकेट लिये। उन्होंने कहा, कुलदीप ने पिछले एक से डेढ साल में शानदार गेंदबाजी की है । वह हमेशा से अच्छा खिलाड़ी रहा है। उसे खेलना कठिन था । उसके पास इतनी विविधता है। भारत के तीनों स्पिनर एक दूसरे से अलग है और उन्हें हालात का बखूबी पता है जिसके अनुसार उन्होंने गेंदबाजी की।

ये भी पढ़ें : मुझे रफ्तार बढाने के लिए कहा जा रहा था, किसी ने नहीं बताया कैसे : कुलदीप यादव 

 

ताजा समाचार

कानपुर में बूढ़ों को जवान बनाने का झांसा देने का मामला: ठगी के शिकार लोग थाने के काट रहे चक्कर, पुलिस बोली- इसलिए हो रही देरी...
Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार