देहरादून: Video- मैं बीच सड़क बिस्तर लगवाऊं मेरी मर्जी...पुलिस ने उतारी मनमर्जी

देहरादून: Video- मैं बीच सड़क बिस्तर लगवाऊं मेरी मर्जी...पुलिस ने उतारी मनमर्जी

देहरादून, अमृत विचार। इन दिनों लोगों के सर पर इंस्टाग्राम का जादू सर चढ़ कर बोल रहा है और अपने फॉलोवर्स-लाइक बढ़ाने के चक्कर में कुछ भी कर गुजर जा रहे हैं।

ऐसा ही नायाब नमूना देहरादून से सामने आया है जहां दो नौजवानों ने शिमला बायपास रोड में सेंड ज्यूड चौक पर उस वक्त अपनी खटिया लगाकर सोने का एक्ट शूट किया जब रोड में काफी ट्रैफिक होता है।

फिलहाल इस हरकत से उनके कितने लाइक, कमेंट और फॉलोवर्स बढ़े ये नहीं पता लेकिन पुलिस ने इनकी अक्ल जरूर ठिकाने लगा दी।

थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान गौरव कश्यप निवासी सेवला कला थाना पटेल नगर और अब्दुल शमी निवासी तेल पर चौक मेहुवाला थाना पटेल नगर के रुप में हुई है। बताया जा रहा है पुलिस ने इनके खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रही है।