रायबरेली डीएम ने दिए निर्देश, बिना पार्किंग वाले कांप्लेक्स होंगे बंद

रायबरेली, अमृत विचार। डीएम हर्षिता माथुर ने बिना पार्किंग के संचालित कांप्लेक्सों पर कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट के चर्चित रहे मेगाशाप के साथ ही गीता नर्सिंग होम को बंद करने के आदेश के बाद बिल्डरों में खलबली मच गई है। इस संदर्भ में कोतवाल और तहसीलदार को निर्देशित कर दिया गया है।
रायबरेली विकास प्राधिकरण की ओर से भले ही अवैध निर्माण पर कार्रवाई की बात कही जा रही हो, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। अवैध निर्माण की बात करें तो सबसे अधिक सुर्खियों में मेगाशाप की इमारत रही। इसकी वजह निर्माण के दौरान ही जमीन काे लेकर विवाद का होना रहा है। विवादित जमीन होने के कारण मानचित्र स्वीकृत करने से आरडीए ने मना कर दिया। लेकिन इस दौरान अवैध निर्माण को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। बिल्डर ने प्राधिकरण से सांठगांठ करके पूरी इमारत बनवा लिया। इस दौरान जिम्मेदार खुद को बचाने के लिए कागजी कोरम ही पूरा करते रहे। वर्तमान में अभी भी इस इमारत का मामला कोर्ट में लंबित है। लेकिन सेटिंग-गेटिंग में माहिर बिल्डर ने मेगाशाप नाम से नाम-गिरामी कंपनी तक को किराये पर दे दिया।
ये भी पढ़ें -प्रेमचंद पुण्यतिथि : प्रतापगढ़ में याद किये गए मुंशी प्रेमचंद