रुद्रपुर: बेरहम मां ने फेंका नवजात, कूड़े के ढेर पर मृत मिला नवजात

रुद्रपुर, अमृत विचार। रविवार की सुबह सुभाष कॉलोनी स्थित कूड़े के ढेर में एक नवजात का शव पड़ा मिला। हर किसी की जुबान पर बेदर्द मां की हैवानियत की चर्चा थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही नवजात को फेंकने वाली मां की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 112 पर पुलिस को सूचना मिली कि सुभाष कॉलोनी स्थित एक कूड़े के ढेर में नवजात का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी महेश कांडपाल मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने देखा कि नवजात के शव को प्लास्टिक की पन्नी में डाल कर फेंका गया है और मृत नवजात के कुछ ही समय पहले पैदा होने की आशंका भी जताई जा रही है।
बहरहाल पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर चौकी प्रभारी महेश कांडपाल ने बताया कि पुलिस घटनास्थल के मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेजों की पड़ताल कर रही है। साथ ही यह जानने का प्रयास कर रही है कि किसने नवजात को इस तरह कूड़े के ढेर पर फेंक दिया। पड़ताल के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।