शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी कोरोना पॉजिटिव

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये हैं। वसीम रिजवी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा “मैं मंगलवार को रामपुर के न्यायालय परिसर अपने विरुद्ध चल रही जांच में सहयोग करने गया था, वहां से वापस आने पर मेरी सूंघने की …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये हैं। वसीम रिजवी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा “मैं मंगलवार को रामपुर के न्यायालय परिसर अपने विरुद्ध चल रही जांच में सहयोग करने गया था, वहां से वापस आने पर मेरी सूंघने की शक्ति गायब हो गई, हमने कोविड 19 की जांच करवाई तो वो पॉजिटिव आई है।”

उन्होने कहा “जो लोग भी पिछले दिनों मेरे संपर्क में आये हैं वो अपनी जांच करवा लें, और कट्टरपंथी बिल्कुल खुश मत हों, हम कोरोना को हरा कर जल्दी ही वापस आयेंगे।”