Jigra : 'और हम आगे बढ़ रहे हैं...', आलिया भट्ट ने शुरू की फिल्म 'जिगरा' की शूटिंग
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपनी आने वाली फिल्म 'जिगरा' की शूटिंग शुरू कर दी है। करण जौहर के प्रोडक्शल हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के तले फिल्म जिगरा बनायी जा रही है। फिल्म जिगरा का निर्देशन वासन बाला कर रहे हैं। आलिया इस फिल्म से बतौर सह-निर्माता भी जुड़ी हैं।
& we're rolling ..
— Alia Bhatt (@aliaa08) October 4, 2023
day one of bringing our jigra to life.. stay tuned as we bring to you a piece of our hearts.. fingers and toes crossed for the journey aheaddddddd ..
love
TEAM JIGRA pic.twitter.com/CB1RXhBxHh
आलिया भट्ट ने फिल्म जिगरा के सेट से तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। शूटिंग से तस्वीरें साझा करते हुए, आलिया भट्ट ने लिखा, और हम आगे बढ़ रहे हैं। हमारे जिगरा को जीवंत करने का पहला दिन... देखते रहिए क्योंकि हम आपके लिए अपने दिल का एक टुकड़ा लेकर आ रहे हैं... आगे के सफर के लिए फिंगर्स क्रॉस्ड...लव टीम जिगरा।' जिगरा 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें : दुर्गा माता के भक्ति में डूबे राकेश मिश्रा, नवरात्र के स्पेशल स्पेशल मौके पर गाना किया रिलीज