दुर्गा माता के भक्ति में डूबे राकेश मिश्रा, नवरात्र के स्पेशल स्पेशल मौके पर गाना किया रिलीज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। जानेमाने अभिनेता-गायक राकेश मिश्रा का नवरात्र स्पेशल गाना बघवा रथवा खींचे 2 रिलीज हो गया है। शारदीय नवरात्र का आगमन होने वाला है। इसी बीच राकेश मिश्रा का नया गाना "बघवा रथवा खींचे 2" रिलीज कर दिया गया है। यह गाना शक्ति की देवी दुर्गा के भक्ति भावों से ओत प्रोत है जिसे राकेश मिश्रा ने अपनी आवाज में बेहद मनोरम बना दिया है।

 गाना बघवा रथवा खींचे 2, राकेश मिश्रा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। बघवा रथवा खींचे 2 गाना को लेकर राकेश मिश्रा ने बताया कि यह गाना मां की स्तुति में समर्पित है। नवरात्र का महीना शुरू होना है और सभी लोग इसमें पूरी पवित्रता और भक्ति भाव के साथ जुट जाएंगे। उनके लिए यह गाना अभी से उपहार है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा एक प्रमुख त्योहार है, जिसे पूरे भारत में हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्योहार के दौरान सभी लोग मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करते हैं। 

इन दिनों लोग उपवास रखते हैं और पूरी श्रद्धा और भाव के साथ माता का भजन कीर्तन करते हैं। इस पर्व से जुड़ी एक कथा के अनुसार, देवी दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था, जो बुराई पर अच्छाई के जीत का प्रतीक है। इसी अच्छाई को हमने भी इस गाने में स्थापित किया है। बघवा रथवा खींचे 2 गाना गीतकार खुद राकेश मिश्रा ही है। साथ ही उन्होंने इस गाने में अपनी आवाज भी दी है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर छोटे रावत है। निकिता भारद्वाज गाने में राकेश मिश्रा के साथ मां दुर्गे की पूजन करती नजर आ रही हैं। कोरियोग्राफर सनी हैं।कंसेप्ट संग्राम सिंह का है और निर्देशक पटेल रवि सिंह हैं।

ये भी पढ़ें:- करण जौहर ने की कॉफी विद करण सीजन 08 की अनाउंसमेंट, शेयर किया वीडियो

संबंधित समाचार