ब्रिटेन जाना अब और भी महंगा, यात्रियों और छात्रों के लिए वीजा शुल्क में हुई बढ़ोतरी

ब्रिटेन जाना अब और भी महंगा, यात्रियों और छात्रों के लिए वीजा शुल्क में हुई बढ़ोतरी

लंदन। ब्रिटेन की सरकार द्वारा घोषित प्रस्तावित वीजा शुल्क वृद्धि बुधवार से प्रभावी हो जाएगी, जब भारतीयों सहित दुनिया भर के यात्रियों के लिए छह महीने से कम की यात्रा वीजा की कीमत 15 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड अधिक जबकि छात्र वीजा की कीमत 127 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (जीबीपी) अधिक होगी। पिछले महीने संसद में प्रस्तावित कानून पेश किए जाने के बाद, ब्रिटेन के गृह कार्यालय ने कहा कि बदलावों का मतलब है कि छह महीने से कम समय के लिए यात्रा वीजा की लागत बढ़कर 115 जीबीपी हो जाएगी और ब्रिटेन के बाहर से छात्र वीजा के लिए आवेदन करने का शुल्क बढ़कर जीबीपी 490 हो जाएगी जो कि देश के आवेदन के लिए ली जाने वाली राशि के बराबर हो जाएगी।

 गृह कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वीजा आवेदन शुल्क बढ़ाना सही और उचित है ताकि हम महत्वपूर्ण सार्वजनिक सेवाओं को वित्त पोषित कर सकें और सार्वजनिक क्षेत्र के वेतन में योगदान के लिए व्यापक वित्त पोषण होने दें।’’ ऐसा तब हुआ है जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जुलाई में घोषणा की थी कि वीजा आवेदकों द्वारा ब्रिटेन की सरकार द्वारा वित्त पोषित राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के लिए भुगतान की जाने वाली फीस और स्वास्थ्य अधिभार में देश के सार्वजनिक क्षेत्र की वेतन वृद्धि को पूरा करने के लिए ‘‘उल्लेखनीय’’ वृद्धि होने वाली है।

 उन्होंने कहा था, ‘‘हम इस देश में आने वाले प्रवासियों के लिए वीजा के लिए आवेदन करने पर लगने वाले शुल्क को बढ़ाने जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा था, ‘‘उन सभी शुल्कों में बढ़ोतरी होने जा रही है और इससे जीबीपी एक अरब से अधिक की बढ़ोतरी होगी, इसलिए सभी तरह के वीजा आवेदन शुल्क में उल्लेखनीय वृद्धि होने जा रही है और इसी तरह आईएचएस के लिए भी।’’ गृह कार्यालय ने अधिकांश कार्य और यात्रा वीजा की लागत में 15 प्रतिशत की वृद्धि और प्राथमिकता वाले वीजा, अध्ययन वीजा और प्रायोजन के प्रमाण पत्र की लागत में कम से कम 20 प्रतिशत की वृद्धि का संकेत दिया है। 

ब्रिटेन के प्रवासियों के कल्याण के लिए संयुक्त परिषद (जेसीडब्ल्यूआई) ने कहा, ‘‘ब्रिटेन में अपना घर बनाने वाले लोगों के लिए वीज़ा शुल्क बढ़ाना अनुचित, विभाजनकारी और खतरनाक है, खासकर जीवन-यापन संकट के दौरान जो हम सभी के लिए जीवन को कठिन बना रहा है। ऊंची वीजा लागत के कारण पहले से ही परिवारों के पास जरूरी चीजों के लिए नकदी नहीं है।’’

ये भी पढ़ें:- Pakistan: कौन है नवीद अशरफ? जिन्हें पाकिस्तानी नौसेना ने नियुक्त किया नया प्रमुख