हल्द्वानी: Video - नगर निगम प्रशासन की बुद्धि-शुद्धि के लिए किया पाठ

हल्द्वानी: Video - नगर निगम प्रशासन की बुद्धि-शुद्धि के लिए किया पाठ

हल्द्वानी, अमृत विचार। बदहाल सड़कों को लेकर युवा व्यापारी सौरभ भट्ट की भूख हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही। इस दौरान व्यापारियों ने बुद्धपार्क में नगर निगम प्रशासन की बुद्धि-शुद्धि के लिए पाठ किया। साथ ही शासन-प्रशासन पर हड़ताल के 30 घंटे बाद भी सुध न लेने का आरोप लगाया।
 

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला इकाई के तत्वाधान में व्यापारियों ने बुद्धपार्क में सौरभ भट्ट को शक्ति प्रदान करने के लिए सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र की बदहाल सड़कों के अतिशीघ्र निर्माण की मांग उठाई।

संगठन के जिला महामंत्री हर्षवर्द्धन पांडे ने कहा कि जब तक नगर निगम प्रशासन सड़कों का निर्माण चालू करने का लिखित में नहीं देगा, तब तक भूख हड़ताल खत्म नहीं की जायेगी। समर्थन देने वालों में प्रदेश मंत्री हितेंद्र भसीन, रूपेंद्र नागर, संगठन मंत्री उपेंद्र कनवाल, गिरीश चंद्र पांडे, सुशील भट्ट, सुनील गुप्ता, आंनद सिंह अधिकारी, किरन डालाकोटी, संध्या डालाकोटी, हरीश रावत, महेंद्र बिष्ट, विनय भट्ट, पूरन चंद्र, शांति जीना, विनीता शर्मा, संदीप पांडे, भास्कर जोशी, प्रवीण पटवाल आदि थे।

देखें वीडियो - 

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे