रामनगर: साईकिल रैली के साथ हुआ कार्बेट में वन्य प्राणी सप्ताह का आगाज

रामनगर: साईकिल रैली के साथ हुआ कार्बेट में वन्य प्राणी सप्ताह का आगाज

रामनगर, अमृत विचार। कार्बेट टाइगर रिजर्व में वन्यप्राणी सप्ताह का आगाज साईकिल रैली के साथ हुआ। विधायक दीवान सिंह बिष्ट ,उपनिदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा वन परिसर, कार्बेट टाइगर रिजर्व में वन्यप्राणी सप्ताह का शुभारम्भ किया गया।

विधायक ने  जनता को वन एवं वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूक किया तथा सभी के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संकल्प बैनर पर हस्ताक्षर किये। साईकिल रैली वन परिसर, रामनगर से प्रारम्भ होकर गर्जिया वन चौकी सर्पदुली रेंज तक की गई। साईकिल रैली में स्थानीय स्कूली बच्चों तथा स्थानीय लोगों द्वारा बढ़चर कर भाग लिया गया। उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा बताया गया कि वन एवं वन्यजीव संरक्षण हेतु सभी को अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा। इसके पश्चात रुद्रवीणा पब्लिक स्कूल, ढेला के स्कूली छात्र-छात्राओं का धनगढ़ी म्यूजियम में शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम व उन्हे वन्यजीवों पर आधारित फिल्म दिखाई गई।

अपरान्ह में वन परिसर, रामनगर में कार्बेट लैण्डस्केप में मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण के उपायों पर गोष्ठी संचालित की गई। गोष्ठी में कार्बेट लैण्डस्केप में मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण के उपायों पर चर्चा की गई। कार्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारियों तथा निकटवर्ती स्थानीय ई0डी0सी0 ग्रामों के अध्यक्षों के साथ मानव वन्यजीव संघर्ष की रोकथाम के उपायों पर विस्तार से चर्चा एवं मंथन किया गया। वन्यप्राणी शुभारम्भ एवं साईकिल रैली कार्यक्रम के दौरान जिसमें कार्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारी/कर्मचारियों, वन्यजीव विशेषज्ञ, प्रकृति प्रेमी, कार्बेट जिप्सी वेलफेयर ऐसोसिऐशन, नेचर गाईड ऐसोसिऐशन, होटल ऐसोसिऐशन, कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति, रामनगर के सदस्यों, उप निदेशक, कार्बेट फाउण्डेशन, ढिकुली तथा अन्य सहयोगियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस दौरान भाजपा नगर अद्यक्ष मदन जोशी, दिगन्थ नायक, उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व, अमित ग्वासीकोटी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी,  अनामिका बुक्करवाल प्रशिक्षु उप प्रभागीय वनाधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व, बिन्दरपाल, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी,  निर्मल पाण्डेय, उप राजिक,  ललित मोहन, उप राजिक एवं अन्य  जसवंत सिंह बिष्ट,  ए0जी0 अंसारी,  इमरान खान, नेचुरलिस्ट,  संजय छिम्वाल, नेचुरलिस्ट,  बची सिंह बिष्ट नेचर गाईड अतुल मेहरोत्रा तथा स्थानीय ई0डी0सी0 ग्रामों के अध्यक्ष ओम प्रकाश गौड़, खीमानन्द पंचौली, चिन्ता राम, संजय सिंह मौजूद रहे।

ताजा समाचार

लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला