Asian Games Hangzhou 2023 : भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने पाकिस्तान को हराकर जीता गोल्ड, अब तक भारत के खाते में आए कुल 36 मेडल
हांगझोऊ। शीर्ष वरीय भारत ने शनिवार को एशियाई खेलों की पुरुष टीम स्क्वैश स्पर्धा में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। दिन के नायक चेन्नई के अभय सिंह रहे, जिन्होंने उतार चढ़ाव भरे निर्णायक मैच में गजब का संयम दिखाते हुए नूर जमां को 3-2 से पराजित किया। इस मैच में 25 वर्षीय भारतीय ने दो स्वर्ण पदक अंक बचाए और विजेता रहे। इस जीत के बाद उन्होंने अपना रैकेट हवा में उछाल दिया।
इससे पहले अनुभवी सौरव घोषाल ने मोहम्मद असीम खान पर 3-0 की जीत से भारत को मुकाबले में वापसी करायी क्योंकि महेश मंगावंकर शुरुआती मैच में इकबाल नासिर से इसी अंतर से हार गये थे। भारत ने इस तरह लीग चरण में पाकिस्तान से मिली शिकस्त का बदला चुकता किया। भारत ने इंचियोन 2014 चरण में पुरुष टीम स्क्वाश स्वर्ण पदक जीता था जबकि पाकिस्तान ने पिछला स्वर्ण पदक ग्वांग्झू 2010 में जीता था।
A Glorious Gold 🥇by the 🇮🇳 #Squash men's Team!
— SAI Media (@Media_SAI) September 30, 2023
Team 🇮🇳 India defeats 🇵🇰2-1in an nail-biter final !
What a great match guys!
Great work by @SauravGhosal , @abhaysinghk98 , @maheshmangao & @sandhu_harinder ! You guys Rock💪🏻#Cheer4India 🇮🇳#JeetegaBharat#BharatAtAG22… pic.twitter.com/g4ArXxhQhK
भारत की अब तक की पदक तालिका
- 10 गोल्ड
- 12 सिल्वर
- 14 ब्रॉन्ज
- कुल 36 मेडल
ये भी पढ़ें : Asian Games Hangzhou 2023 : एशियाई खेलों में रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, मिक्स्ड डबल्स में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक