आगरा : जूता सोल की दुकान में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक
आगरा, अमृत विचार। आगरा के थाना मंटोला क्षेत्र के सदर भट्टी इलाके में जूते के सोल बनाने वाली एक दुकान में अचानक आग लग गई आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और इलाके में हड़कंप मच गया । आग की सूचना के बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई और आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक आग ने आसपास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया ।
लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स और दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं । पुलिस के मुताबिक मौके पर दमकल की चार गाड़ियां हैं जो आग को बुझाने का प्रयास कर रही है मुख्य इमारत में लगी आग को बुझा दिया गया है आसपास जहां भी अन्य जगह आग लगी है उसको बुझाया जा रहा है आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
यह भी पढ़ें : हरदोई : मुठभेड़ में बच्ची से दुष्कर्म करने वाला आरोपित घायल, पैर में लगी गोली