बरेली: चलती ट्रेन में चढ़ने का किया प्रयास, यात्री गंभीर रूप से घायल
बरेली, अमृत विचार। शनिवार दोपहर जंक्शन पर एक शख्स प्लेटफार्म नंबर दो पर चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में गिर पड़ा। जिसकी वजह से उसका एक पैर कट गया। जानकारी मिलने के बाद जीआरपी व आरपीएफ का स्टाफ मौके पर पहुंचा और घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
पूरा मामला 04651 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस का है। जय नगर निवासी 55 वर्षीय श्रवण कुमार अपने परिवार के साथ ट्रेन के कोच संख्या एस 6 की 39 नंबर बर्थ पर सफर कर रहे थे। ट्रेन का स्टॉपेज बरेली जंक्शन पर नहीं था लेकिन ट्रेन को काशन दिया गया था। लिहाजा 12:33 बजे ट्रेन को प्लेट फार्म नंबर 2 पर रोका गया। इस बीच श्रवण कुमार पानी लेने के लिए ट्रेन से उतर गए। मगर दो मिनट बाद 12:35 पर ट्रेन चल दी और रफ्तार पकड़ ली। श्रवण कुमार ने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया, और गिर पड़े। इस बीच उनका पैर कट गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया था।
ये भी पढे़ं- बरेली: खेत में काम कर रहे शख्स को सांप ने डसा, इलाज के दौरान मौत