हरदोई : स्कूल जा रहे छात्र को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत
शाहाबाद, हरदोई, अमृत विचार। घर से पढ़ने के लिए स्कूल जा रहे एक छात्र को स्कूल के ठीक सामने एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे छात्र की मौत हो गई। सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पचदेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर निवासी अफरोज का 12 वर्षीय पुत्र शाने अली रामपुर थाना पाली के सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा तीन का छात्र था। शनिवार की सुबह वह घर से तैयार होकर स्कूल के लिए निकला था। जैसे ही स्कूल के निकट पहुंचा। एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसके पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन में उसे सीएचसी शाहबाद में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें : बहराइच के युवक की दिल्ली में मौत, ट्रक ने मारी थी टक्कर